Monalisa और Pawan Singh का ये रोमांटिक अंदाज मचा रहा है धमाल, WATCH VIDEO
Advertisement
trendingNow1820097

Monalisa और Pawan Singh का ये रोमांटिक अंदाज मचा रहा है धमाल, WATCH VIDEO

भोजपुरी गाना 'दिया गुल करा रानी' (Diya Gul Kara Rani) का वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है. 

Monalisa और Pawan Singh का ये रोमांटिक अंदाज मचा रहा है धमाल, WATCH VIDEO

नई दिल्ली: लोगों के दिलों पर अपनी अदाकारी के कारण राज करने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की दीवानगी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. वहीं भोजपुरी सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) की पॉपुलैरिटी भी इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती जा रही है. ऐसे में दोनों स्टार्स को एक साथ देखने का मौका कोई कैसे मिस कर सकता है. इसलिए दोनों के फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'दिया गुल करा रानी' (Diya Gul Kara Rani) का वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है. 

मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह (Pawan Singh) का ये बेहद रोमांटिक सॉन्ग 'दिया गुल करा रानी' (Diya Gul Kara Rani) इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने में मोनालिसा (Monalisa) काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. जहां मोनालिसा इस वीडियो में लाल साड़ी पहने दुल्हन बनी दिखती हैं वहीं पवन सिंह का अंदाज भी लोगों को पसंद आ रहा है. देखिए ये VIDEO...

यह सॉन्ग वीडियो भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'पवन राजा' का है. इसका यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 78,960,904 बार देखा जा चुका है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ लोग कमेंट करके कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक भी लोगों को पसंद आ रहा है.

इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत अविनाश झा घुंघुरु ने दिया है. फिल्म 'पवन राजा' में पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, शुशील सिंह, अक्षरा सिंह, अयाज खान और देव सिंह हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news