South Actress: इन साउथ एक्ट्रेसेज ने आइटम नंबर्स से लूटी खूब पॉपुलैरिटी, बोल्डनेस के साथ जब कमरिया लचकाई तो फैंस के छूटे पसीने

South Actress Bold Dancers: साउथ इंडस्ट्री की अदाकारओं ने जब-जब कैमरे के सामने ठुमका लगाया है, तब-तब फिल्मों ने खूब कमाया है. कभी `सामी-सामी` तो कभी `गेट अप ऑन द डांस फ्लोर` तक सभी आइटम नंबर्स ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. प्रियामणि (Priyamani) से लेकर सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) तक, इन सभी साउथ एक्ट्रेसेज को आइटम नंबर ने खूब नाम कमाने का मौका दिया है.

1/5

सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से लेकर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) तक, सभी साउथ एक्ट्रेसेज ने आइटम नंबर्स से दर्शकों का दिल जीता है. जब भी आइटम नंबर पर ये अदाकाराएं अपनी कमर लचकाती हैं तो फैंस आहें भरते नजर आते हैं. आइए यहां जानते हैं कौन-कौन सी साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Movie Actress) की अदाकारा अपनी बोल्डनेस के साथ ठुमके लगाते हुए दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. 

2/5

मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पुष्पा द राइज में उ अंटवा गाने पर खूब कमर लचकाई थी. एक्ट्रेस का यह गाना तेलुगू और हिंदी दोनों में ही खूब पॉपुलर हुआ था. सामंथा की अदाएं इस गाने में देखने लायक हैं.

3/5

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) फिल्म रंगस्थलम में जिगेलू रानी पर कमर मटकाती नजर आई थीं. पूजा हेगड़े का डांस इतना बोल्ड है कि देखने वालों के पसीने छूट जाएं. उनके डांस मूव्स की जितनी तारीफ की जाए वह उतनी ही कम है. 

4/5

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर पर कमर लचकाकर हर किसी का दिल जीत लिया था.

5/5

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. तमन्ना भाटिया जब भी स्क्रीन पर आती हैं अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल लूटकर ले जाती हैं. तमन्ना भाटिया ने केजीएफ 1 में तेलुगु भाषा के गाने जोकई पर अपना हॉट परफॉर्मेंस दिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link