जमकर वायरल हो रहा Samar Singh का ये भोजपुरी गाना, इंटरनेट पर बना रहा रिकार्ड
मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह (Samar Singh) के गीतों को यूट्यूब पर लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं. भोजपुरी सिंगर समर (Samar Singh Viral Video) का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: मशहूर भोजपुरी गायक समर सिंह (Samar Singh) के गीतों को यूट्यूब पर लाखों लोग देखते हैं और पसंद करते हैं. भोजपुरी सिंगर समर (Samar Singh Viral Video) का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस गाने के बोल है, 'भतार संगे का का' (Bhatar Sange Ka Ka Kailu). इस गाने में भी पारंपरिक धुन को सुना जा सकता है.
मौसमी-समर सिंह की जोड़ी है मजेदार
समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpa Raj) की आवाज में गाए गए इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है और एडीआर आनंद ने इसका संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो को समर सिंह और मौसमी पर फिल्माया गया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी देखा किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को करीब 4.7 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में मौसमी और समर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म में दिखेंगे समर सिंह
बताते चलें कि फिल्म निमार्ता निशिकांत झा की भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के खूबसूरत स्थानों पर चल रही है. भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह और गरिमा मौर्या अभिनय कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग 50 प्रतिशत पूरी हो गई है. उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के खूबसूरत जगहों पर फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग हो रही है.
फिल्म के निमार्ता, पी एन जे फिल्म्स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं एवं फिल्म के निर्देशक सचिन यादव हैं. फिल्म के निमार्ता निशिकांत झा ने कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.