'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग 50 फीसदी पूरी, निर्माता बोले-कोविड नियमों का किया जा रहा पालन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar730852

'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग 50 फीसदी पूरी, निर्माता बोले-कोविड नियमों का किया जा रहा पालन

उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के खूबसूरत जगहों पर फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म के निमार्ता, पी एन जे फिल्म्स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं एवं फिल्म के निर्देशक सचिन यादव हैं. 

'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग 50 फीसदी पूरी, निर्माता बोले-कोविड नियमों का किया जा रहा पालन.

 पटना: फिल्म निमार्ता निशिकांत झा की भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के खूबसूरत स्थानों पर चल रही है. इस फिल्म की शूटिंग 50 प्रतिशत पूरी हो गई है. भोजपुरी फिल्म 'भगवान हाजिर हो' में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह और गरिमा मौर्या अभिनय कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के खूबसूरत जगहों पर फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. फिल्म के निमार्ता, पी एन जे फिल्म्स के निशिकांत झा और सह निर्माता रवि शंकर सिंह हैं एवं फिल्म के निर्देशक सचिन यादव हैं.

निशिकांत झा ने बताया, 'फिल्म की शूटिंग में कोरोना जैसी महामारी के कारण देर हुई है. 'भगवान हाजिर हो' की शूटिंग पांच अगस्त से प्रारंभ हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सरकार की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है. हम तमाम सुरक्षा उपायों के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.'

झा ने आगे बताया, 'फिल्म की कहानी आम फिल्मों से अलग है, क्योंकि इस फिल्म का आइडिया आम भोजपुरी फिल्मों से बिल्कुल अलग है.' फिल्म 'भगवान हाजिर हो' में समर सिंह, प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह, गरिमा मौर्या, अशुंमान सिंह राजपूत, रोहित सिंह, अयाज खान, हीरा यादव, संतोष पहलवान, दीपेंद्र मिश्रा ,जितु शुक्ला और रवि सिंह अहम किरदारों में हैं। फिल्म में संगीत आजाद सिंह ने दिया है.

फिल्म के निमार्ता निशिकांत झा ने कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
(इनपुट-आईएएनएस)