SS Rajamouli RRR Vs Chhello Show: फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इन दिनों अमेरिका में अपनी फिल्म 'आरआरआर' का ऑस्कर के लिए प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान एसएस राजामौली (SS Rajamouli Movies) ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने फिल्म फेडरेशन पर निशाना साधा है. 'आरआरआर' निर्देशक ने एक हॉलीवुड रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ऑफिशियल तौर पर भारत की तरफ से 'छेलो शो' की एंट्री हुई है लेकिन 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के ज्यादा चांस हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएस राजामौली ने इंटरव्यू में कही ये बातें 


एसएस राजामौली (SS Rajamouli RRR Movie) ने अमेरिका में हॉलीवुड रिपोर्टर से 'आरआरआर' की इंटरनेशनल लेवल पर मिल रही पॉपुलैरिटी और अवार्ड के बारे में बात की है. इंटरव्यू में जब एसएस राजामौली (SS Rajamouli Oscar Awards) से यह सवाल हुआ कि क्या आपके लिए यह निराशाजनक था कि भारत की तरफ से आरआरआर को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए नहीं भेजा गया. एसएस राजामौली (SS Rajamouli Naatu Naatu) ने जवाब देते हुए कहा, 'जी हां, यह बहुत निराशाजनक था लेकिन हम उनमें से नहीं हैं जो चुपचाप बैठकर ऐसा होने देते...' 


एसएस राजामौली (SS Rajamouli Awards) ने तंज कसते हुए कहा, 'जो हो गया सो हो गया, हमें आगे बढ़ना है. मैं इसलिए भी खुश हूं कि छेलो शो एक भारतीय फिल्म है और इसका सेलेक्शन ऑस्कर के लिए हुआ है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आरआरआर के जीतने के चांस ज्यादा हैं. राजामौली ने साथ ही कहा कि अमेरिका में तो सभी को ऐसा ही लगता है...' 


ऑस्कर के लिए खूब एक्साइटेड हैं SS Rajamouli 


आरआरआर (RRR Golden Globe Award) के गाने 'नाटू-नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने के बाद से एसएस राजामौली (SS Rajamouli RRR Movie) समेत फिल्म की पूरी टीम खूब एक्साइटेड है. फिलहाल राजामौली ने अपनी पूरी जी जान आरआरआर को अमेरिका में प्रमोट करने में झोंक रखी है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं