Tamil Actress Meena Husband Died: तमिल की जानी-मानी अभिनेत्री मीना के पति विद्यासागर का 48 साल की उम्र में मंगलवार रात, शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने कहा कि विद्यासागर को इस साल मार्च में फेफड़ों की बीमारी का पता चला था और उनका इलाज किया जाना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना की चपेट में भी आए


इससे पहले, वह कोविड-19 की चपेट में आए थे, लेकिन इससे उबरने में कामयाब रहे वो. सूत्रों की मानें तो फेफड़ों की समस्या के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विद्यासागर की तबीयत मंगलवार रात बिगड़ गई और शाम करीब 7 बजे उनका निधन हो गया.


चेन्नई में होगा अंतिम संस्कार


उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे चेन्नई के बेसेंट नगर श्मशान घाट में होना है. मीना, जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा में बड़े पैमाने पर काम किया है.


इसके अलावा अभिनेत्री मोहनलाल की 'दृश्यम' और कमल हासन की 'अववाई शनमुगी' सहित कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित सुपरहिट का हिस्सा रही हैं.


बाबा निराला की बबीता ने एक वीडियो बनाने के लिए चार बार उतार फेंके कपड़े, कैमरे के सामने खोली ब्रा और मोनोकिनी



मीका सिंह के साथ कोजी हो गईं बुशरा, सीने से चिपकाकर बोले सिंगर- अभी तो और मौके मिलेंगे