करोड़ों बार देखा गया यह Bhojpuri Song, पवन और डिंपल सिंह ने उड़ाया गर्दा
इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता व सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. इसलिए पवन के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच पवन सिंह का एक नया भोजपुरी गाना 'मीठा मीठा बथे कमरिया हो' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका.
इस गाने को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसमें पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह भी नजर आ रही हैं. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. पिछले महीने 24 मई को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें, पवन सिंह की आखिरी फिल्म 'शेर सिंह (Sher Singh)' ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला था. इस फिल्म में एक ओर जहां वे खतरनाक स्टंट करते दिखे, तो वहीं शेर के साथ पवन सिंह की लड़ाई काफी रोमांचक रही.