Good News: भागलपुर वासियों का जाग जाएगा भाग्य! पीरपैंती में ही बनेगा पावर प्लांट, केंद्र ने दिए इतने करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592319

Good News: भागलपुर वासियों का जाग जाएगा भाग्य! पीरपैंती में ही बनेगा पावर प्लांट, केंद्र ने दिए इतने करोड़ रुपये

Bhagalpur News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान भागलपुर पहुंचेंगे. इसी दौरान वह पीरपैंती पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मोदी सरकार ने इसके निर्माण के लिए 21 हजार 400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं.

प्रतीकात्मक

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर निवासियों के लिए बड़ी खबर है. पीरपैंती में पावर प्लांट निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. 1020 एकड़ अधिग्रहित जमीन को एनटीपीसी को सौंपने की तैयारी है. पावर प्लांट भी एनटीपीसी के जिम्मे ही होगा. केंद्र सरकार द्वारा 2024 के बजट में 21 हजार 400 करोड़ रुपया उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद इस दिशा में पहल शुरू हुई है. पीरपैंती के हरिनकोल, टुंडवा मुंडवा, श्रीमतपुर मौजा की जमीन चिन्हित करके वर्षोँ पहले ही जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी. यहां सोलर प्लांट बनने की बात हुई थी. हालांकि, बाद में कोल इंडिया की ओर से प्रस्ताव दिया गया.

इसके बाद बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने केंद्रीय कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर भागलपुर में ही पावर प्लांट का निर्माण कराए जाने की मांग की थी. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि यहां पास में ही राजमहल में कोयले का अकूत भंडार है. इसके अलावा ललमटिया में भी कोयले का भंडार है. इससे कोयले की कमी नहीं होगी. साथ ही पास में गंगा नदी भी है, जिससे पानी की भी कमी भी नहीं होगी. जिसके बाद पिछले वर्ष 2400 मेगावाट के पावर प्लांट के निर्माण की मंजूरी मिली. अब इस दिशा में पहल तेज हो गयी है.

ये भी पढ़ें- बहुत ठंडी है घर में रहिए! डीएम का आदेश, बांका में 9 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर जब भागलपुर पहुंचेंगे, तभी वो पीरपैंती में पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित जमीन का निरीक्षण कर शिलान्यास भी करेंगे. पीरपैंती के लोगों में भी पावर प्लांट निर्माण को लेकर उत्साह है. लोगों का कहना है कि इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे. साथ ही बिजली की भी कमी नहीं होगी. हालांकि, पास में कहलगांव में एनटीपीसी है. जहां से 2340 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. एक और पावर प्लांट निर्माण के बाद बिहार सरकार को बिजली के लिए निजी कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news