Sai Pallavi: भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती; चंचल शोख अदाओं वाली कमाल है ये एक्ट्रेस...बिना मेकअप करती है शूटिंग!
Sai Pallavi Birthday: अगर साउथ की खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस की बात हो तो साई पल्लवी का नाम जुबां पर सबसे पहले आएगा. उनकी चंचल शोख अदाओं ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है. महज 8 साल में ही साई बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं.
Sai Pallavi Unknown Facts: साउथ की टॉप और बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो लिस्ट में साई पल्लवी (Sai Pallavi) का नाम भी जरूर शामिल होगा. भोली सी सूरत और आंखों में मस्ती वाली ये हसीना महज 30 साल की हैं लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है. वहीं इस एक्ट्रेस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें इन्हें और भी खास बना देती हैं. चलिए बताते हैं उन्हीं से जुड़ी खास बात.
नो मेकअप लुक में करती हैं शूटिंग
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि मेकअप ग्लैमर इंडस्ट्री का कितना जरूरी हिस्सा है. बिना मेकअप के एक्ट्रेस घर से निकलना भी पसंद नहीं करतीं. लेकिन वहीं साई पल्लवी हैं कि वो पूरी फिल्म ही बिना मेकअप के करती हैं. क्यों हो गए ना हैरान लेकिन ये सच है. दरअसल, एक्ट्रेस को मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है लिहाजा वो फिल्मों में नो मेकअप लुक ही रखती हैं और स्क्रीन पर ऐसे ही आना पसंद करती हैं जैसी वो हैं कई फिल्मों में आपने ये बात नोटिस भी की होगी.
डॉक्टर हैं एक्ट्रेस
ये बात भी सच है कि साई पल्लवी एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं. दरअसल, जब वो मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई. 2015 में मेडिकल की छुट्टियों के दौरान साई ने फिल्म की शूटिंग पूरी की. जो जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. लिहाजा जब मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो गई तो साई ने डॉक्टरी के बजाय एक्टिंग को ही अपना करियर चुना.
आज बन चुकी हैं टॉप की स्टार
धीरे धीरे उन्हें फिल्मं ऑफर होने लगीं. उनकी चुलबुली अदाएं और प्यारी सी मुस्कान का जादू चल गया और साई पल्लवी देखते ही देखते साउथ का बड़ा नाम बन गईं. उनकी हिंदी में डब फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है. आज वो अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करती हैं.