Dalai Lama पर अपने बयान से पलटीं Sophia Hayat, बच्चे को किस करने के वीडियो पर बोलीं- ‘उनका इरादा गलत नहीं था’
Sophia Hayat U Turn on Dalai Lama: दूसरे सेलेब्स की तरह ही सोफिया हयात ने भी दलाई लामा की वीडियो पर नाराजगी जाहिर की थी और इसे शर्मनाक बताया था. लेकिन अब वो अपने ही बयान पर यू टर्न लेकर चर्चा में आ गई हैं.
Sophia Hayat on Dalai Lama: हाल ही में दलाई लामा को लेकर एक वीडियो सामने आई जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ. इस पर आम से लेकर खास तक सभी ने खूब नाराजगी जाहिर की. इस लिस्ट में शोबिज की दुनिया से संन्यास ले चुकीं सोफिया हयात भी शामिल रहीं. लेकिन अब उन्होंने इसी मामले पर जो यूटर्न मारा है तो लोग कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर ये मामला है क्या.
पहले किया था दलाई लामा का विरोध
पहले दूसरे सेलेब्स की तरह ही सोफिया हयात ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी और इसे शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था - "दुनिया दलाई लामा के खिलाफ हैं. कुछ भारतीय अभी भी उनका सपोर्ट क्यों कर रहे हैं? दलाई लामा का समर्थन करने वालों उठो.. दुनिया देख रही है और देख रही है कि उन्होंने क्या किया. बाल शोषण कभी ठीक नहीं होता है."
अपने ही बयान से पलटीं सोफिया
लेकिन अब कुछ दिन के बाद सोफिया अपने ही बयान से पटलती दिख रही हैं. उन्होंने अपने बयान को पलटते हुए कहा कि ‘मैंने जो वीडियो पहले देखा था मेरी उसकी तत्काल प्रतिक्रिया थी लेकिन मुझे लगता है कि दलाई लामा के बुरे इरादे नहीं थे.’ आपको बता दें कि उस वीडियो पर पूरी दुनिया में हंगामा मचा था और सभी ने इस पर खूब रिएक्ट करते हुए धर्म गुरू को निशने पर लिया था.
क्या था विवाद
वहीं विवाद की बात करें तो ये सारा मामला उसवीडियो से जुड़ा है जिसमें दलाई लामा एक बच्चे के साथ दिखे थे और उन्होंने उस बच्चे को किस किया. इतना ही नहीं वो उस बच्चे की जीभ को चूसते भी दिखे. इसे बाल शोषण से जोड़कर देखा गया और जमकर इस पर हंगामा सोशल मीडिया पर मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी