कुवैत सिटी: तमिल सुपर स्टार विजय (Tamil Superstar Vijay) की नई फिल्म 'बीस्ट' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले ही फैंस में उसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. इस बीच, कुवैत (Kuwait) ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है, जिसका मतलब है कि वहां के लोग 'Beast' का आनंद नहीं उठा सकेंगे. फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है और यह एक होस्टेज ड्रामा है, जिसमें विजय मुख्य भूमिका में हैं.


इन फिल्मों पर भी लगा था बैन  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में कथित तौर पर मुस्लिम पात्रों को आतंकवादी (Terrorist) के रूप में दिखाया गया है, जिसका कुवैत सरकार ने विरोध किया है और इसी के चलते वहां 'बीस्ट' को बैन कर दिया गया है. इससे पहले Dulquer Salmaan की 'Kurup' और विष्णु विशाल की 'FIR' को भी इसी तरह प्रतिबंधित किया गया था.


ये भी पढ़ें -RRR के हिट होते ही लीड एक्टर ने पूरी टीम को दिया ऐसा गिफ्ट, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्के!


ऐसी फिल्मों को नहीं मिलती इजाजत 


फिल्म ‘कुरूप’ में जहां एक ठग को कुवैत में शरण लेते दिखाया गया था. वहीं, ‘FIR’ में भी मुस्लिम आतंकवादी से जुड़ी कहानी थी. दरअसल, ऐसी फिल्में जो अरब देशों को आतंकवादियों की पनाहगाह के तौर पर दिखाती हैं, उन्हें कुवैत में रिलीज की इजाजत नहीं मिलती. बता दें कि कुवैत में दक्षिण भारत के कई लोग रहते हैं और उन्हें 13 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. 


UAE के दर्शक उठा सकेंगे आनंद 


कुवैत की सरकार ने इसे अपने मुल्क के हितों के खिलाफ बताया है. दिलचस्प बात यह है कि कुवैत ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अन्य अरब देशों में मंजूरी मिल गई है. जहां तक फिल्म के ट्रेलर का सवाल है, तो यह जबरदस्त हिट हुआ है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. गौरतलब है कि मिडल ईस्ट में विजय की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है, ऐसे में फिल्म पर बैन लगने से इंडिया के बाहर उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित होगा.