28 की उम्र में दुल्हन बनी `कल हो ना हो` की नन्ही `जिया`, लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे; शेयर किया VIDEO
Jhanak Shukla Wedding: शाहरुख खान की फिल्म `कल हो ना हो` और टीवी शो `करिश्मा का करिश्मा` में नजर आने वाली वो नन्ही सी बच्ची झनक शुक्ला अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे ली चुकी हैं, जिसकी उन्होंने प्यारी सी वीडियो भी शेयर की है.
Jhanak Shukla Wedding: शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' और टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' में नजर आने वाली वो नन्ही सी बच्ची झनक शुक्ला याद है आपको, वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. जी हां, हाल ही में झनक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की वीडियो शेयर की है, जिसमें वो लाल शादी के जोड़े में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी के बंधन में बंधती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस हैरान भी है कि वो नन्ही सी बच्ची इतनी बड़ी हो गई.
झनक ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. वे एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. झनक ने 90s के पॉपुलर टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ से खूब पहचान बनाई. इसके अलावा, वे शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ और हॉलीवुड मूवी ‘वन नाइट विद द किंग’ में काम कर चुकी हैं. हालांकि, झनक कई सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर के तौर पर काम कर रही हैं. इन दिनों वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से शादी कर ली है.
शादी के बंधन में बंधी झनक
उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. झनक ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में झनक सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी पर जरी का शानदार काम हो रखा है और इसका गोल्डन बॉर्डर है. झनक ने अपने लुक को गोल्ड नेकलेस, चूड़ियों, मांग टीका और नथ के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, झनक के दूल्हे स्वप्निल सूर्यवंशी भी ऑफ व्हाइट शेरवानी और लाल साफा पहने नजर आ रहे हैं.
पढ़ाई के लिए छोड़ा था एक्टिंग करियर
झनक ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग वेन्यू, बारात, वरमाला और कन्यादान सहित सभी रस्मों के वीडियो पोस्ट किए हैं. वीडियो में उनकी मां, सुप्रिया भी बेटी की शादी को केर इमोशनल होते हुए नजर आ रही हैं. झनक ने अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बावजूद 15 साल की उम्र में लाइमलाइट से दूर जाने का फैसला लिया था. ईटाइम्स से बातचीत में, उन्होंने बताया कि 'करिश्मा का करिश्मा' में सफलता के बाद उन्हें 'कल हो ना हो' और 'वन नाइट विद द किंग' जैसी फिल्मों में काम मिला. हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई को ज्यादा अहमियत दी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.