नई दिल्ली: छोटे पर्दे का हसीन चेहरा और जानी मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी अलग-अलग लुक्स वाली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हमेशा ही लोग उनके लुक्स की तारीफ करते हैं, लेकिन हाल ही में आमना ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं कि वह लोगों के निशाने पर आ गईं. लोगों ने उन्हें रमजान के महीने में बोल्ड तस्वीरें शेयर करने को लेकर खरी-खोटी सुना डालीं.


ऐसा है आमना का लुक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन तस्वीरों में आमना एक क्रोशिया वकर् वाले स्ट्रिप्ड शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में गोल्ड चैन पहनी हुई है और काफी कम मेकअप कैरी किया है. उनका यह बोल्ड अंदाज जहां कुछ फैंस को काफी पसंद आया वहीं कुछ के लिए रमजान के पाक महीने में आमना का ये लुक काफी गुस्सा दिया गया. देखिए तस्वीरें...




लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स 


अब इन तस्वीरों को देखकर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वह सच में एक मुस्लिम हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'रमजान का महीना है एटलीस्ट 30 दिन कपड़े पहन लो.' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'रोजा रमजान में तो ऐसे पोस्ट मत डाला करो.' वहीं एक ने लिखा है, 'क्या आप सच में मुस्लिम हैं, जो रमजान में इस तरह की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.'



करने वाली हैं डिजिटल डेब्यू


बता दें कि 'कहीं तो होगा' फेम आमना शरीफ (Aamna Sharif) अब डिजिटल की दुनिया में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह आगामी सीरीज 'डैमेज्ड 3' (Damaged 3) से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं जिसमे अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थीं और अब इसके तीसरे सीजन के लिए आमना शरीफ (Aamna Sharif) को लिया गया है.



इन शो में नजर आ चुकीं हैं आमना 


टीवी जगत में हिट सीरियल 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' और बॉलीवुड में 6 फिल्में कर चुकी आमना की ये पहली ओटीटी पारी है. जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आनेवाली हैं.


VIDEO



इसे भी पढ़ें: Monalisa ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में फिर लूटा फैंस का चैन, देखिए ये PHOTOS


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें