निकाह के छठे दिन बाद ही मुसीबत में फंसे यूट्यूबर अदनान शेख, बहन ने लगाया मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
निकाह के चंद दिन बाद ही Adnaan Shaikh मुसीबत में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर खुद को अदनान की बहन बताने वाली एक महिला ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Adnaan Shaikh FIR: कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया एन्फ्लुएंजर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' के एक्स कंटेस्टेंट अदनान शेख ने निकाह किया है. इन्होंने आयशा शेख से निकाह और उसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया. लेकिन निकाह के बाद अदनान एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. अदनान के खिलाफ उनकी बहन ने मारपीट का आरोप लगाया है. बहन ने वीडियो में दावा किया है कि अदनान (Adnaan Shaikh) ने ना केवल उन पर हाथ उठाया बल्कि उनके ससुर से भी मारपीट की. यहां तक कि उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है. लेकिन ये पूरा मामला क्या है अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
वायरल वीडियो में कही ये बात
सोशल मीडिया पर बुर्का पहने एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. ये महिला दावा कर रही है कि वो अदनान शेख की बहन है और वीडियो में पीछे गोरेगांव का बांगुर नगर पुलिस स्टेशन भी दिखा रही है. जहां पर वो उसके बाहर खड़ी नजर आ रही है. वीडियो में महिला ने दावा किया- 'मैं अस्पताल में अपने अम्मी-अब्बा से मिलने गई थी. लेकिन अस्पताल के अंदर अदनान ने मुझे बहुत मारा है. मेरे ससुर को भी मारा है. अस्पताल के बाहर आकर भी मारा है मेरा स्कार्फ खुल गया था. लोग रोड पर जमा हो गए थे. मेरे ससुर जमीन पर गिर गए थे उनका हाथ तक टूट गया है. मैं अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन आई थी. थोड़ी जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार आज मेरी एफआईआर दर्ज कर ली गई है.'
'हम बड़े पर्दे के लिए बने हैं...' KBC 16 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने क्यों कही ये बात? कंटेस्टेंट बोले- 'मोबाइल में देखते हैं फिल्म..'
Khatron Ke Khiladi 14 Winner: करण वीर मेहरा बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर, ट्रॉफी के साथ जीते इतने लाख, इस कार के भी बने मालिक
कार्यकर्ता से मांगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदनान की बहन ने फुरखान शेख नाम के कार्यकर्ता से मदद मांगी है. फुरखान ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने अदनान की बहन को घर पर ही विवाद सुलझाने को कहा था. क्योंकि उनका मानना है कि ऐसे पारिवारिक मामलों में खुलकर चर्चा नहीं की जानी चाहिए. लेकिन जब गंभीरता का एहसास हुआ तो उन्होंने अदनान की बहन के साथ जाकर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. टाइम्स नाउ के अनुसार पुलिस अधिकारी अदनान को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.