Stars Wedding: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) हैं. पायल रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ 9 जुलाई को आगरा के मंदिर में फेरे लेंगी. शादी के कुछ वक्त पहले ही पायल और संग्राम ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ पायल और संग्राम ने एक खास पोस्ट भी लिखा है जो वायरल हो रहा है.


दोनों ने शेयर किया एक ही पोस्ट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक जैसा ही पोस्ट और तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन सितारों ने कैप्शन में लिखा- 'आज हमने आगरा के 850 वर्ष पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की. हमें भगवान शंकर का आशीर्वाद मिला और बहुत चाहने वालों की दुआएं मिली. शुक्रिया पुलिस फोर्स का जिन्होंने यह कार्यक्रम बड़े ही अच्छे तरीके से शांतिपूर्वक करवाया. आप सब की दुआएं और प्यार चाहिए.' 


 



 


 


मंदिर में की पूजा अर्चना


सोशल मीडिया पर पायल और संग्राम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें दोनों सितारे भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में पायर रोहतगी मरून कलर का फ्लोरल वर्क का लहंगा पहने दिखीं तो वहीं संग्राम पीले रंग के कुर्ते के साथ जैकेट पहने नजर आए.


 



 


यहां होगा जश्न


पायल और संग्राम की शादी की सभी रस्में आगरा में स्थित जेपी पैलेस में हुई जबकि शादी 850 वर्ष पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में होगी. खबरों की मानें तो शादी के बाद ये दोनों सितारे दिल्ली और मुंबई में शानदार पार्टी रखेंगे जिसमें टीवी, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंच सकते हैं.


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर