Anupamaa Anuj Quit Show: वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) के बाद शो के एक और मेन किरदार ने शो से किनारा करने का ऐलान कर दिया है. इस एक्टर के शो छोड़ने के बीच ये भी हो सकता है कि टीआरपी पर असर जरूर पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि ये किरदार लोगों के दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ चुका था. जिसका नाम अनुज कपाड़िया है. अनुज ने इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया. साथ ही ये भी बताया कि क्या इसके पीछे की वजह रुपाली गांगुली हैं या फिर नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे कौमा की तरह देख सकता हूं
'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का किरदार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने निभाया था. शो में अनुज लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसा छाए कि लड़कियों के बीच इनका क्रेज देखने लायक है. वहीं अब हाल ही में TOI से बातचीत के दौरान एक्टर ने शो छोड़ने की खबर को कंफर्म किया. साथ ही वजह भी बताई. एक्टर ने कहा- 'मैंने ग्रैंड रि-एंट्री के बारे में सोचा था. दो महीने का वेट किया कि चीजें फ्लोर पर आ जाएं. लेकिन स्टोरी लाइन की प्रोग्रेस को देखते हुए अब और इंतजार करने का मतलब नहीं बनता. उन्हें भी लगा कि मुझे अब एक्सप्लोर करना चाहिए. फिलहाल, अनुज का किरदार अभी के लिए क्लोज है. मैं अभी इसे कौमा की तरह देखता हूं. ना कि फुल स्टॉप. स्टोरी की डिमांड होगी और मेरा शिड्यूल फिट बैठा तो मैं खुशी-खुशी वापस आऊंगा.'


 



37 की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनीं श्रद्धा आर्या, दिखाई ट्विन्स की पहली झलक; फैंस दे रहे बधाई


तीन महीने का था कैमियो
गौरव ने शो में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा- 'मेरा किरदार शुरू में कैमियो होने वाला था. लेकिन मेरे करियर का ये जरूरी हिस्सा बन गया. जो तीन साल से ज्यादा वक्त तक चला. इस तरह का प्यार मिलना मुश्किल है. मैं उसके लिए अपने फैंस का जितना धन्यवाद करूं वो कम है.'



बेटी के जन्म लेते ही प्रिंस-युविका के रिश्तों में आई दरार! व्लॉग में एक-दूसरे पर साध रहे निशाना; जानें क्या है पूरा मामला?


क्या रुपाली से झगड़े की वजह से छोड़ा शो?
बीते कई महीनों से 'अनुपमा' से कई सितारों ने किनारा किया है.जिसके बाद से कई सितारों के शो को अचानक छोड़ने की पीछे की वजह में रुपाली गांगुली का नाम सुर्खियों में रहा. ऐसे में गौरव से को-स्टार से होने वाले झगड़ों पर बात की. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'मैं जवाबी इंटरव्यूज में शामिल नहीं होता, ना ही अफवाहों पर कोई रिएक्शन देता हूं. जो मायने रखता है वो ये है कि हमने साथ काम किया है. हमेशा अपने काम पर ध्यान दिया. एक्शन और कट से परे जो कुछ भी होता है वो मेरे लिए मायने नहीं रखता.' आपको बता दें, फिलहाल 'अनुपमा' शो ने लीप ले लिया है जिसके बाद से फैंस गौरव को काफी मिस कर रहे हैं.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.