बेटी के जन्म लेते ही प्रिंस-युविका के रिश्तों में आई दरार! व्लॉग में एक-दूसरे पर साध रहे निशाना; जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow12541693

बेटी के जन्म लेते ही प्रिंस-युविका के रिश्तों में आई दरार! व्लॉग में एक-दूसरे पर साध रहे निशाना; जानें क्या है पूरा मामला?

Prince-Yuvika Relationship: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तनाव की खबरें आ रही हैं. जब घर के झगड़े सोशल मीडिया पर दिखने लगे, तो लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

Prince Yuvika Relationship Trouble

Prince-Yuvika Relationship Trouble: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी का जन्म 19 अक्टूबर, 2024 को हुआ था और दोनों ने उसका नाम एकलीन रखा है. हालांकि, बेटी के जन्म के बाद से कपल अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तनाव की खबरें आ रही हैं. जब घर के झगड़े सोशल मीडिया पर दिखने लगे, तो लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों में दरार की खूब सारी अफवाहें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया एक प्लेटफार्म बन चुका है जहां लोग के लव अफेयर्स से लेकर ब्रेकअप की जानकारी आसानी से लोगों तक पहुंच जाती है. ऐसे में अभिषेक-ऐश्वर्या, नताशा-हार्दिक और एआर रहमान-सायरा बानो के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे दावा किए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्तों में दरार आ गई हैं और जब उनका झगड़ा सोशल मीडिया पर दस्तक दे चुके हैं. 

fallback

प्रिंस-युविका के रिश्तों में आई दरार!

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने 2018 में शादी की थी, जिसके 6 साल बाद दोनों ने इस साल बेटी का स्वागत किया. हालांकि, युविका की डिलीवरी के दौरान प्रिंस उनके साथ नहीं थे, जिसको लेकर उनको खूब ट्रोल किया गया था. इस पर प्रिंस ने बताया कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं बताया था. इसके बाद, युविका ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि उन्होंने डिलीवरी के बारे में प्रिंस और उनके परिवार को सारी जानकारी दी थी, जिसको लेकर अब प्रिंस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. 

नाम छोटा है, लेकिन साउंड बड़ा है.. ये है Pushpa 2 के ट्रेलर का सबसे ज्यादा देखा गया सीन; क्या आपने नोटिस किया?

क्या प्रिंस ने युविका पर साधा निशाना? 

उनका ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने पत्नी युविका का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. प्रिंस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ लोग व्लॉग्स में झूठ बोल के सच्चे बन जाते हैं. और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं. इस जमाने में रिश्ते से ज्यादा व्लॉग्स इम्पॉर्टेंट है'. अपने इस क्रिप्टिक पोस्ट के साथ-साथ प्रिंस ने जया किशोरी का एक वीडियो भी री-शेयर किया है, जिसमें मानसिक शांति पाने के लिए चुप रहने की बात की गई है, चाहे किसी से कोई गलती न भी हो.

कब शुरू हुआ दोनों के बीच झगड़ा?

इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए प्रिंस ने लिखा, 'बिल्कुल सच'. बता दें, युविका और प्रिंस के बीच टेंशन तब शुरू हुई जब युविका बेटी के जन्म के बाद अपनी मां के पास रहने चली गईं. सोशल मीडिया पर प्रिंस को इस बात को लेकर ट्रोल किया गया कि वे डिलीवरी के समय युविका के साथ नहीं थे. प्रिंस ने व्लॉग में बताया कि उन्हें युविका की डिलीवरी डेट के बारे में नहीं बताया गया था, बल्कि किसी और से इस बारे में जानकारी मिली. उन्होंने कहा, 'मैं पुणे में शूटिंग कर रहा था और अचानक पता चला कि डिलीवरी हो गई. मुझे ये एक सरप्राइज जैसा लगा'. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news