नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का आगाज हो चुका है. शो के प्रतिभागियों और मेहमानों के बारे में जानने के लिए दर्शकों और उसके प्रशंसकों में उत्साह है. वहीं 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की विजेता, दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) वूट सेलेक्ट पर कर्टेन-रेजर शो की मेजबानी करेंगी, जबकि अभिनेता एली गोनी, टेलीविजन अभिनेत्री पवित्रा पुनिया, पूर्व-बिग बॉस प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई अतिथि के रूप में सेट की शोभा बढ़ाएंगे.


भव्य हुआ शो का प्रीमियर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो का प्रीमियर नाइट कलर्स पर शनिवार को देर रात तक चला. इसकी हाइलाइट वूट पर स्ट्रीम हुईं. दिव्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो के कर्टेन राइजर में मेहमानों के साथ बातचीत करती नजर आर्इं. वहीं आने वाले दिनों में भी वह घर के सदस्यों और शो से लगातार कनेक्ट रहेंगी. 


ये हैं कंटेस्टेंट्स 


मॉडल डोनल बिष्ट, बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी असीम रियाज के भाई उमर रियाज कंफर्म कंटेस्टेंट हैं और 'बिग बॉस ओटीटी' के घर से शमिता शेट्टी और निशांत भट भी 'बीबी15' के घर में नजर आएंगे. प्रतियोगी करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, डोनल बिष्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, अकासा सिंह, उमर रियाज, साहिल श्रॉफ, सिम्बा नागपाल, विधि पंड्या, स्प्लिट्सविला 12 फेम मीशा अय्यर और लोकप्रिय टीवी अभिनेता और रियलिटी शो होस्ट, जय भानुशाली भी घर में बिग बॉस के घर के नए सदस्य के रूप में एंट्री ले चुके हैं. 


इसे भी पढ़ें: 'Taarak Mehta' के नट्टू काका की कहानी है फिल्मी, कभी घंटों काम करने के बाद मिलते थे सिर्फ 3 रुपये


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें