'काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा को शराब की लत लगवाई...' Balika Vadhu की मौत पर 9 साल बाद एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा, इन्हीं पर लगे थे मर्डर के आरोप
Advertisement
trendingNow12592967

'काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा को शराब की लत लगवाई...' Balika Vadhu की मौत पर 9 साल बाद एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा, इन्हीं पर लगे थे मर्डर के आरोप

Pratyusha Banerjee की मौत के 9 साल बाद एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. राहुल ने प्रत्युषा को गलत आदतों में खींचने को लेकर काम्या पंजाबी पर आरोप लगाए. यहां तक ये भी कहा कि मैंने उसे बचाना चाहा तो विलेन बन गया.

 

राहुल राज सिंह, प्रत्युषा बनर्जी और काम्या पंजाबी

Kamya Punjabi Pratyusha Banerjee: 'बालिका वधू'  (Balika Vadhu) फेम प्रत्युषा बनर्जी की मौत को 9 साल हो चुके हैं. ये मौत मर्डर थी या फिर आत्महत्या ये गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. प्रत्युषा की मौत का ठीकरा टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड राहुल सिंह के सिर फोड़ा था. लेकिन सालों बाद अब राहुल राज सिंह ने इस केस को लेकर चुप्पी तोड़ी और एक्ट्रेस की बुरी संगत को लेकर काम्या पंजाबी का नाम घसीटा.

काम्या ने ही बनाई मर्डर की कहानी
शुभोजीत घोष से बातचीत के दौरान राहुल राज सिंह ने काम्या पंजाबी पर कई आरोप लगाए. राहुल राज ने कहा- 'ये सब कुछ काम्या पंजाबी से शुरू हुआ. जिन्होंने प्रत्युषा के सुसाइड को मर्डर बताया. जिसके के बाद इसमें विकास गुप्ता और राखी सावंत की एंट्री हुई. उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा का मर्डर किया है.ये सब मैंने मीडिया इंटरव्यूज में देखा. उनका दावा था कि प्रत्युषा ने ये सब फाइनेंशियल बर्डन की वजह से किया क्योंकि उसके पास काम की कमी नहीं थी. लेकिन सच बात तो ये है कि विकास गुप्ता ने कभी प्रत्युषा को काम ऑफर नहीं किया. लेकिन मीडिया में आकर ये सब बातें कहीं.'

 

 

खुद लिए थे प्रत्युषा से पैसे
'मैं काम्या को तो जानता तक नहीं था. प्रत्युषा ने एक पार्टी में मुझे काम्या से मिलवाया. काम्या पूरी तरह से हाई थी. प्रत्युषा ने काम्या को 2-ढाई लाख रुपये उधार दिए थे. उसने कई बार काम्या को पैसे लौटाने के लिए भी कहा. लेकिन काम्या ने कहा कि अभी उसके पास काम नहीं है लेकिन जल्द ही पैसा वापस कर देगी.'

क्या से क्या हो गई TMKOC के सोढ़ी की हालत, अस्पताल के बेड से शेयर किया VIDEO, हालत देख फैंस के उड़े होश

 

 

मैं सबकी नजरों में विलेन बन गया

राहुल ने काम्या पर प्रत्युषा पर दारू की हैबिट डलवाने का भी आरोप लगाया. प्रत्युषा के एक्स ने कहा कि 'काम्या बहुत शराब पीती है. मैं हमेशा प्रत्युषा से कहता था कि इतना मत पिया करो. लेकिन उसके दोस्त बहुत पार्टी करते थे. उन्हें ये भी पता था कि मैं प्रत्युषा को शराब पीने से रोकता हूं. इस वजह से प्रत्युषा ने पार्टियों में जाना बंद कर दिया था. लिहाजा मेरा उनकी नजरों में विलेन बनना तय था. उन्हें लगता था कि मैं प्रत्युषा को उनसे दूर कर रहा हूं. लेकिन ये सबको पता है कि काम्या बहुत ज्यादा पार्टी करती है.' 

 

 

आनंदी बन हो गई थी फेमस
प्रत्युषा बनर्जी 'बालिका वधू' सीरियल में आनंदी का रोल प्ले करके घर-घर फेमस हो गई थीं. जिस वक्त उनकी मौत हुई वो महज 24 साल की थी. 1 अप्रैल, 2016 को उनकी कमरे में लाश मिली थी. जिसके बाद ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने सुसाइड किया है. लेकिन फिर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. हालांकि उन्हें बेल मिल गई थी.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news