Viral Video: `हमारी अंकिता A1 है`, बहू रानी पर प्यार लुटाती दिखीं विक्की की मम्मी, फैंस हुए हैरान
Ankita Lokhande Mother In Law: अंकिता लोखंडे की सास का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में वो अपनी बहू रानी पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
Ankita Lokhande Mother In Law: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार इंटरनेट पर छा गया है. 'बिग बॉस 17' में जब विक्की की मां पहुंची थीं, तो उनके फोटोज और वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल हो गए थे. शो में देखने पर लग रहा था कि अंकिता का सास उनसे खफा है. पर अब ऐसा बिलकुल नहीं है. हाल ही में उन्होंने पैप्स से बात करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की. आइए जानते हैं अंकिता लोखंडे की सास का पूरा बयान.
अंकिता की तारीफ करती दिखीं सासु मां
पैपराजी जैसे ही विक्की जैन की मम्मी को देखती है, झट से उनसे बात करने लगती है. हाल ही में पैप्स ने जैसे ही उन्हें देखा अंकिता के बारे में सवाल कर डाला. जिसके जवाब में वो कहती हैं, "अंकिता तो हमेशा ही अच्छी लगती है. हमारी अंकिता एक दम ए1 है." इसके बाद पैप्स उनसे पूछा कि आपको अंकिता जैसी ही बहू चाहिए थी. इसके जवाब में वो मुस्कुराते हुए कहती हैं कि हां मुझे मिल गई.
फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
फैंस इस वायरल वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि अंकिता की सास इतनी मीठी बातें कैसे कर रही हैं. तो कोई कह रहा है कि क्या बात है अब अंकिता इनके लिए ए1 हो गई. जो भी हो लोगों को यह वायरल वीडियो पसंद आ रहा है.
अंकिता का वीडियो भी हुआ वायरल
इसके साथ अंकिता लोखंडे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस गुस्से से लाल हुई नजर आ रही हैं. साथ ही पैपराजी पर गुस्सा हो रही हैं. दरअसल पैपराजी का बर्ताव उन्हें पसंद नहीं आया, जिसके बाद वो गुस्से से लाल हो गईं.