Anupama Spoiler Alert: दोस्तों के सामने बरखा की धज्जियां उड़ाएगी पाखी, अनुपमा की भी बेइज्जती करने में नहीं छोड़ेगी कोई कसर
Anupama: अनुपमा सीरियल में लगातार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.पाखी और बरखा एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. वहीं शाह परिवार शादी की तैयारियां तो कर रहा है लेकिन बहुत परेशान है.
Anupama Serial Spoiler Alert: 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में एक के बाद एक लगातार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर पाखी (Pakhi) और अधिक (Adhik) ने अपने आप शादी करके घरवालों को हैरान कर दिया तो वहीं शाह हाउस ने तमाम बहसबाजी और झगड़े के बाद पाखी और अधिक की पूरे रीति रिवाज से शादी करने का मन बना लिया है. लेकिन शादी के बाद पाखी इतनी ज्यादा बदल गई है कि वो अब किसी का कुछ भी नहीं देख रही. यहां तक कि कपाड़िया हाउस में उसने बरखा की बेइज्जती तक कर डाली.
बरखा से दो कदम आगे निकली पाखी
अधिक (Adhik) और पाखी (Pakhi) की जब से शादी हुई है तब से पाखी अपने असली तेवर बरखा को और बरखा अपने असली तेवर पाखी को दिखा रही है. दोनों की बिल्कुल भी एक छत के नीचे पट नहीं रही और दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे. अनुपमा में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा पाखी को नीचा दिखाने के लिए अपने दोस्तों को घर बुलाती है. लेकिन पाखी बरखा के ऊपर भारी पड़ जाती है. बरखा पाखी से दोस्तों को मिलवाती है और कहती है कि 'ये मेरी देवरानी की बेटी है. इसके बाद पाखी कहती हैं आपने मेरा पूरा परिचय नहीं करवाया. मैं अधिक की पत्नी और बरखा के भाई की वाइफ भी हूं.'
दिखाया एक दूसरे को नीचा
ये सुनकर बरखा तिलमिला जाती है और पाखी के सामने अपने दोस्तों से कहती है- 'इसने मेरे भाई से शादी पैसों के लिए की है.' पाखी ये सुनकर बौखला जाती है और कहती है- 'इनका खुद का बिजनेस बंद हो गया था. जिसके बाद ये लोग अनुज कपाड़िया के पास आ गए और उनके घर को अपना बताते हैं.'
पाखी को तमीज का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा
इसके बाद आप देखेंगे कि अनुपमा (Rupali Ganguly) अनुज (Anuj Kapadia) के साथ जैसे ही कपाड़िया हाउस आती है बरखा पाखी की सारी हरकतों के बारे में अनुपमा से शिकायत करती है. इसके बाद अनुपमा पाखी से कहती है-' ये तेरा मायका नहीं सुसराल है तो थोड़ा तमीज से रहो.' इसके बाद अधिक पाखी का साइड लेता है और कहता है कि बरखा ने भी तो गलत किया. ये सुनते ही अनुपमा अधिक को टोकती है और कहती है कि 'जिस बहन ने तुम्हें पाला तुम उसे शादी के दो दिन बाद ही सुना रहे हो. तो तमीज तो तुम्हें भी सीखनी चाहिए.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर