`ज्यादा बर्तन हैं तो वो खटकेंगे ही...` सुधांशु पांडे-रुपाली गांगुली के मनमुटाव की खबरों के बीच तोषू ने दिया बड़ा हिंट, तो क्या इसी वजह से छोड़ा शो?
सुधांशु पांडे के Anupamaa शो छोड़ने के बाद टीवी इंडस्ट्री में काफी हलचल है. किसी को ये समझ में नहीं आ रहा कि शो के लीड एक्टर ने अचानक कैसे शो छोड़ दिया. अब सुधांशु और रुपाली के मनमुटाव की खबरों पर तोषू ने रिएक्ट किया है और सच का खुलासा किया.
Toshu on Anupama Vanraj Fight: 'अनुपमा' के वनराज शाह यानी कि सुधांशु पांडे ने जब से शो छोड़ दिया है तब से उनके फैसले से हर कोई हैरान है. यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि सुधांशु (Sudhanshu Pandey) के शो छोड़ने के पीछे की वजह उनकी और रुपाली की अनबन है. अब इन खबरों पर तोषू ने रिएक्ट किया है. तोषू ने रुपाली और सुधांशु के रिश्ते का वो सच बताया है जिसे अभी तक कोई नहीं जानता है.
शो छोड़ने पर क्या बोले आशीष?
'अनुपमा' में तोषू का किरदार आशीष मेहरोत्रा ने निभाया था. 'खतरों के खिलाड़ी' शो में हिस्सा लेने के लिए तोषू ने कुछ वक्त पहले ही शो से किनारा किया था. ऐसे में जब तोषू को जब उनके ऑनस्क्रीन पिता वनराज शाह के शो छोड़ने की खबर मिली तो वो शॉक्ड हैं. आशीष ने प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मुझे खुद सोशल मीडिया से पता चला. मैं हैरान था. मैं वीडियो में उनकी कही गई बातों से सहमत हूं. एक एक्टर के तौर पर आपको कई चीजों को ट्राइ करना चाहिए. उनके रोल के बारे में बात करूं तो वो सबसे अच्छे लगने वाले वनराज शाह हैं. उन्हें लोग शो में बहुत मिस करेंगे.'
'अनुपमा' छोड़ते ही 'बिग बॉस 18' में चल दिए 'वनराज' सुधांशु पांडेय! क्या बनेंगे सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट?
Anupamaa: तो क्या रुपाली गांगुली की वजह से सुधांशु पांडे ने अचानक छोड़ा शो?
कैसा है सुधांशु और रुपाली का सेट पर रिश्ता?
कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि सेट पर सुधांशु और रुपाली की कई बार फाइट हुई. प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्र ने तो ये भई दावा किया कि हो सकता है कि सुधांशु के शो छोड़ने के पीछे वजह रुपाली हो. अब आशीष ने सुधांशु और रुपाली के मनमुटाव की खबरों पर रिएक्ट किया है. आशीष ने कहा- 'देखो, एक घर में अगर एक से ज्यादा बर्तन हैं तो वो खटकेंगे ही. बाकी, उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह क्या है तो मुझे नहीं पता, क्योंकि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं. ईमानदारी से कहूं तो मनमुटाव प्रोफेशनल तौर पर होना आम बात है. वर्कस्पेस में छोटी-मोटी नोकझोंक चलती रहती है. पर कोई भी इन बातों को दिल पर नहीं लगाता है.'