Sonali Phogat की मौत के बाद अब अर्शी खान को लग रहा डर, क्या है माजरा
Arshi Khan On Sonali Phogat: बिग बॉस से अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस अर्शी खान ने हाल ही में सोनाली फोगाट की मौत पर दुख जताया है और बताया कि उनकी मौत से कैसे उन्हें अब डर लग रहा है.
Arshi Khan On Sonali Phogat Death: सोशल मीडिया की दुनिया में कभी राज करने वाली और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)की मौत का मामला दिन ब दिन नए मोड़ पर आता जा रहा है. पहले बताया गया कि मौत की वजह हार्ट अटैक थी फिर सोनाली के परिजनों ने मर्डर का शक जताया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोट के निशान सामने आए, जिसके बाद मामला और उलझता चला गया. गोवा पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए ड्रग्स ऐंगल जोड़ दिया. पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तारी की है. इन सबके बीच सोनाली फोगाट की पक्की सहेली यानी अर्शी खान (Arshi Khan) को डर लग रहा है.
सोनाली के साथ थे अच्छे संबंध
'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान ने हाल ही में सोनाली फोगाट की मौत पर अपना रिएक्शन दिया है. अर्शी खान ने कहा कि वो सोनाली फोगाट की मौत से बेहद डर गई हैं. आपको बता दें, अर्शी खान और सोनाली के आपस में काफी अच्छे संबंध रह चुके हैं और अच्छी दोस्त होने के नाते अब अर्शी खान भी सोनाली के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं. अर्शी ने कहा है कि- 'सिर्फ बिग बॉस में ही नहीं, बल्कि बाद में भी हम दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. हमने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया है. उन्होंने मुझे एक मां की तरह पैंपर किया है. वे अक्सर कहती थीं- तू उम्र में बड़ी है, हरकतों में नहीं. मैं जब भी शूट के लिए जाती थी, तो वो मेरा हाल पूछती थी. वो मुझे सेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव थीं.'
वायरल वीडियो ने डराया
सोनाली के रेस्टॉरेंट से लड़खड़ाते बाहर आने वाले कथित वीडियो पर अर्शी खान कहती हैं कि,'बीते कुछ दिनों में हमारी कम ही बात हुई. वायरल वीडियो देखकर मैं सच में डर गई हूं. मैं श्योर नहीं हूं कि ये वही हैं. लेकिन मेरी अंतरात्मा अपराधी को कोस रही है.'
हो सकता है बड़ा कारण
अर्शी आगे कहती हैं कि, 'अपराधी कानून से बच नहीं सकता. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपने किसी करीबी को खो दिया है. मैं काफी निराश और परेशान हूं. यकीन मानिए वह इतनी खूबसूरत इंसान थीं कि अगर वे उनसे पैसे मांगते तो वह उन्हें आसानी से दे देतीं. फिर उन्हें मारना क्यों था? मुझे यकीन है कि इसके पीछे कोई बड़ी बात है. मैं खुदा से दुआ करती हूं कि उन्हें इसाफ मिले.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर