Bigg Boss 14: Rakhi Sawant पर बरसा Salman Khan का गुस्सा, क्या करेंगे बेघर?
`बिग बॉस 14` (Bigg Boss 14) के घर में इन दिनों बस राखी सावंत (Rakhi Sawant) छाई हुई हैं. लेकिन अब वह बेघर हो सकती हैं, क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) उनसे नाराज हो चुके हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले वीक पास आ रहा है. घर का माहौल भी दिन ब दिन गरम होता जा रहा है. लोगों के बीच मुकाबला भी कड़ा होता जा रहा है. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में इन दिनों बस राखी सावंत (Rakhi Sawant) छाई हुई हैं. लेकिन खबर आ रही है कि अब वह बेघर हो सकती हैं, क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) उनसे नाराज हो चुके हैं.
सलमान सुनाएंगे राखी को खरी खोटी
अब तो आलम यह था कि हर बार वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) साफ तौर पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पक्ष में नजर आते हैं. लेकिन कलर्स की तरफ से जारी किए गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि आने वाले एपिसोड में सलमान भड़कते दिखेंगे और राखी को खरी खोटी सुनाएंगे.
क्या नजर आया प्रोमो में
कलर्स ने शनिवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिख रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के लिए घर से बाहर जाने के लिए दरवाजा खोल दिया है. यह वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है. साथ ही राखी सावंत के फैंस का दिल तोड़ रहा है. देखिए ये वीडियो...
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सलमान खान घर के सभी सदस्यों से नाराज होते हैं, दरअसल बीते एपिसोड के दौरान निक्की तंबोली ने राखी के मेकअप ब्रांड को 'लोखंडवाला ब्रांड' कहा था. इसपर सलमान खान कहते हैं, 'क्या मैं ये सब कंटेट के लिए कर रहा हूं?' सलमान खान आगे कहते हैं कि 'लोखंडवाला, तुम कहां से चांद से आए हो?'
अली गोनी ने मांगी माफी
वीडियो में हम देख सकते हैं कि अपनी बातों पर अली गोनी, सलमान खान से माफी मांगते हैं, लेकिन लेकिन सलमान उन्हें 'शटअप' कह देते हैं. आगे सलमान ने कहा, 'ये क्यों सुनाई देता है इस सीजन के अंदर कि कंटेट के लिए कर रहे हो. क्या मैं ये कंटेट के लिए कर रहा हूं? भाड़ में गया कंटेट. जो हरकतें हो रही हैं घर के अंदर, आप लोग बोल रहे हैं और वही हम लोग दिखा रहे हैं.'
क्यों लगी राखी को फटकार
वीडियो में आगे हम देख सकते हैं कि सलमान खान, राखी को थियेटर रूम में बुलाते हैं. वह राखी से कहते हैं, 'लोगों पे लांछन लगाती हो, उनके कैरेक्टर पे सवाल उठाती हो.' इसके बाद राखी सफाई देने की कोशिश करती हैं, लेकिन सलमान का गुस्सा और भड़क जाता है. वह कहते हैं, 'मैंने हमेशा सपोर्ट किया, अगर ये एंटरटेनमेंट है तो हमको एंटरटेनमेंट नहीं चाहिए.'
क्या बाहर होंगी राखी?
इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि राखी का सफर अब बिग बॉस के घर में खत्म होने वाला है. क्योंकि सलमान ने कहा, 'अगर आप अपने आपको लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक सकती हो तो आप इस वक्त ये शो छोड़ कर जा सकती हैं. प्लीज दरवाजा खोल दीजिए.' इसके बाद दरवाजा खुल जाता है. सभी कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं.
VIDEO