Bigg Boss 14: Salman Khan पर लगे पक्षपात के आरोप, Vindu Dara Singh ने किया एक्टर का बखान
Bigg Boss 14 Update: सलमान खान (Salman Khan) पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. इस बीच एक्टर के समर्थन में शो के पूर्व कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सलमान पक्षपात नहीं करते हैं.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 3' के विजेता विंदू दारा सिंह जो फैमिली वीक में चैलेंजर राखी सावंत (Rakhi Sawant) के लिए एक कनेक्शन के रूप में शो के चल रहे 14वें सीजन में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) का कहना है कि शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं, जो किसी भी घरवाले के प्रति पक्षपात करें. हाल ही में एक एपिसोड में प्रतियोगी रुबीना दिलैक ने कहा कि सलमान बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) कंटेस्टेंट एजाज खान का समर्थन करते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें अभिनव शुक्ला के खिलाफ राखी सावंत की हरकतों का समर्थन करने के लिए पक्षपाती कहा था.
'सलमान नहीं हैं पक्षपाती'
इस कॉमेंट के जवाब में विंदू (Vindu Dara Singh) ने दावा पेश किया. विंदू ने बताया, 'होस्ट कभी पक्षपाती नहीं होता और सलमान खान (Salman Khan) किसी के प्रति पक्षपात करने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह अपना काम करते हैं और वह धर्म निभाते हैं.'
विंदू दारा सिंह ने की सलमान की तरफदारी
उन्होंने कहा, 'बिग बॉस में ऐसा होता है कि सलमान खान (Salman Khan) बोल नहीं रहे हैं या यह कह रहे हैं कि उनका दिल क्या चाहता है. वहां एक टीम है, जो बिग बॉस के 24 घंटे के फुटेज देखती है. इसलिए, सलमान जो चाहे कह रहे हैं. वह सिर्फ किसी का पक्ष नहीं ले सकते.'
विंदू (Vindu Dara Singh) ने आगे कहा, 'सलमान (Salman Khan) ने कई बार बिग बॉस से कहा कि वह इस व्यक्ति को अंदर भेज दें और वह व्यक्ति अंदर नहीं गया है. इसलिए, सलमान एक मेजबान हैं और उन्हें कलाकारों को सुनना चाहिए और जानना चाहिए कि सच्चाई क्या है.'
आज आएगा वीकेंड का वार
बता दें, आज बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार एपिसोड आना है. सलमान खान (Salman Khan) घर के सदस्यों को फटकार लगाते नजर आएगें. वे हमेशा राखी सावंत का सपोर्ट करते रहे हैं, लेकिन इस बार वे उन्हें भी लताड़ लगाएंगे. साथ ही राखी को घर से बाहर आने के लिए भी कह देंगे. अब आज ये देखने वाली बात होगी की राखी घर से बाहर जाती है या नहीं. वहीं आज ये भी साफ हो सकता है कि एजाज की घर में वापसी होगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: Sunny Leone पर लगा 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, घंटों चली पूछताछ