BB 16: Shalin Bhanot-Sumbul Touqeer में छिड़ी जंग, चुपचाप रहने वाली इमली ने दिया मुंहतोड़ जवाब; चेहरा लटका रह गए `चिकन` जनाब
Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में चुपचाप रहने वाली `इमली` अपना पटाखा अवतार दिखाने वाली हैं. शालीन (Shalin Bhanot) भनोट को ऐसा मुंहतोड़ जवाब देंगी जिससे वह मुंह ही लटकाकर रह जाएंगे.
Bigg Boss 16 New Promo: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के आज के एपिसोड में घरवाले एक बार फिर अपने कॉम्पिटिशन को नॉमिनेट करते नजर आएंगे. वही शालीन (Shalin Bhanot) जो अब तक सुम्बुल (Sumbul Touqeer) के दोस्त बने घूम रहे थे उन्हें टारगेट करते नजर आने वाले हैं. शालीन सुम्बुल (Shalin and Sumbul Fight) को पापा तौकीर वाली बात पर नॉमिनेट करते नजर आएंगे. जिसके बाद चुपचाप रहने वाली सुम्बुल, शालीन (Shalin Bhanot) को मुंहतोड़ जवाब देती दिखाई देंगी.
बिग बॉस का नया प्रोमो वायरल
बिग बॉस (Bigg Boss 16 New Episode) का हाल ही में कलर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नॉमिनेट करने की बारी पर शालीन सबसे पहले सुम्बुल (Sumbul Touqeer) को नॉमिनेट करते हैं. शालीन (Shalin Bhanot) सुम्बुल को इसलिए नॉमिनेट करते हैं कि उनके पापा ने कहा है, वह उन्हें बचा लेंगे. सुम्बुल इस कारण को सुनकर पहले हंस देती हैं और फिर कहती हैं, मुझे नॉमिनेट कर रहे हो या पापा को. शालीन (Shalin Bhanot Bigg Boss 16) जो शो में हर वक्त चिकन चिकन करते रहते हैं मुंह लटकाकर रह जाते हैं.
टीना-निमृत कौर की दोस्ती में आई दरार
बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर की कैप्टेंसी को लेकर अब टीना (Tina Datta) और निमृत (Nimrit Kaur) की दोस्ती में दरार आ गई है. टीना अपनी दोस्त निमृत को भूलकर सिर्फ अब गेम पर उतर आई हैं. वही निमृत जो हर बार टीना का साथ देती हैं लेकिन ये बिग बॉस का घर है भाई यहां दोस्ती नहीं बस ट्राफी मायने रखती है. इतना ही नहीं अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम एक बार फिर से शिव ठाकरे से भिड़ंती नजर आने वाली हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं