Bigg Boss 16: ‘बाप पे मत जाना’ बोलकर प्रियंका ने दी थी मान्या को चेतावनी, अब करण जौहर करवाएंगे उनके मन की सफाई!
Bigg Boss 16 Written Updates:बिग बॉस के घर में जहां चुपके चुपके दिल मिल रहे हैं वहीं डंके की चोट पर हो रही है दुश्मनी. कभी कोई किसी से भिड़ता नजर आ रहा है तो कभी एक दूसरे पर हाथ उठाने तक की नौबत भी आने लगी है. अब ताजा फाइट हुई मान्या सिंह और प्रियंका चौधरी के बीच.
Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 में देर रात कंटेस्टेंट को जागना इतना भारी पड़ा कि इसके चक्कर में जहां घरवाले आपस में भिड़ गए तो शिव ठाकरे को अपनी कैप्टेंसी से भी हाथ धोना पड़ा. लेकिन हैरानी तब हुई जब शांत रहने वालीं मान्या सिंह (Manya singh) की बुरी लड़ाई प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) के साथ हुई और इस दौरान मान्या सिर्फ प्रियंका तक ही सीमित नहीं रहीं बल्कि कुछ ऐसा कह गईं जो प्रियंका को नागवार गुजरा और आखिरकार उन्होंने मान्या तो धमकी दे डाली कि वो उनके बाप पर ना जाए.
देर रात जागने पर हुई घर में जंग
दरअसल, बिग बॉस 16 में जंग का माहौल तब बन गया जब कंटेस्टेंट देर रात तक जागते रहे जबकि प्रियंका और अर्चना उनसे शोर ना करने की रिक्वेस्ट करती रहीं लेकिन जब कोई भी शांत नही हुआ तो प्रियंका काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने इसकी शिकायत कैप्टन शिव तक से की लेकिन कुछ नहीं हुआ जिसके बाद बात बढ़ती गई और धीरे-धीरे लड़ाई मान्या और प्रियंका के बीच होने लगीं जिसके बाद घर में हंगामा ऐसा बढ़ा कि सुबह तक अर्चना ने किसी को सोने ही नहीं दिया और शालिन के समझान के बाद ही वो मानीं.
अब लोग करेंगे प्रियंका के मन की सफाई
बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें करण जौहर कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि वो कौन सा सदस्य है जिसे मन की सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत है. तो लगभग सभी कंटेस्टेंट प्रियंका का नाम ही लेते हैं और फिर सभी एक-एक कर उन पर पानी की बौछार करते हैं और उन्होंने प्रियंका को क्यों चुना उसकी वजह भी बताते हैं.
अब अर्चना गौतम संभाल रही हैं घर
हर किसी की कप्तानी पर सवाल उठाने वालीं अर्चना गौतम को ही अब बिग बॉस ने नया कैप्टन चुन लिया है. शिव ठाकरे ने सही से कैप्टेंसी नहीं निभाई लिहाजा उनसे ये जिम्मेदारी वापस लेते हुए बिग बॉस ने सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन करने वालीं अर्चना को ही कैप्टन बना दिया जिसके बाद हर कोई उन्हें परेशान करने की पूरी कोशिश कर रहा है. ताकि अर्चना को सबक सिखाया जा सके.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर