MC Stan VS Abdu Rozik Fight: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) और छोटे भाई जान कहलाए जाने वाले अब्दू रोजिक का झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा. इस बात की शुरुआत तब हुई जब अब्दू ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि एमसी स्टैन के बदले हुए बर्ताव से उन्हें काफी तकलीफ हुई है. लेकिन इस पर एमसी स्टैन ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. इसके बाद एमसी स्टैन के फैंस ने अब्दू का मजाक उड़ाना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. वहीं अब अब्दू और उनकी टीम ने बयान जारी किया है और लड़ाई की पीछे की असली वजह के बारे में बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तोड़ा कार का पैनल
अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने टीम के द्वारा बयान जारी किया है. इस बयान में अब्दू की टीम ने एमसी स्टैन के मैनेजर पर अब्दू से बुरा बर्ताव करने, गाली गलौज करने और उनकी कार का पैनल तोड़ने का आरोप लगाया है. 


 



 


 


मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो 

 


ये है पूरा बयान
इस बयान में कहा गया है कि आप सभी को रमजान मुबारक की शुभकामनाएं. अब्दू (Abdu Rozik) की तरफ से एमसी स्टैन मामले को आधिकारिक रूप से बताना जरूरी था. 20 मार्च को साजिद खान अब्दू से मिले और एमसी स्टैन साजिद के फोन पर बात कर रहे थे. तुम कैसे हो मेरे भाई मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं. लेकिन स्टैन का कोई जवाब अभी तक नहीं आया.


 



 


कॉन्सर्ट से निकाला
इसके आगे टीम ने बयान में कहा कि '11 मार्च को अब्दू और एमसी स्टैन दोनों बेंगलुरु में थे. अब्दू ने एमसी स्टैन के मैनेजर से बात की. जवाब मिला कि स्टैन अब्दू को कॉन्सर्ट में नहीं बुलाना चाहते हैं. अब्दू को लगा कि स्टैन की टीम से गलती हुई है. इसके बाद उन्होंने एक टिकट कॉन्सर्ट के लिए खरीदा. वहां पर स्टैन के मैनेजर ने कहा कि इन्हें दूर कर दिया जाए यहां से. कार को तोड़ो को और पैनल को भी तोड़ दो.' 


अब्दू के साथ काम नहीं करना चाहते स्टैन
इसके साथ ही अब्दू की टीम ने बताया कि 'एक म्यूजिक लेबल एमसी स्टैन और अब्दू के साथमें काम करना चाहते है. लेकिन स्टैन का ने उस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा वो अब्दू के साथ काम नहीं करना चाहते.'


 



 


इस बात से नाराज हैं स्टैन
इस बयान में ये भी कहा गया है कि 'बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट ने बताया कि अब्दू ने एमसी स्टैन की मां के साथ फोटो क्लिक नहीं करवाई थी इसी वजह से स्टैन नाराज हैं. अब्दू ये जानकर काफी परेशान हैं क्योंकि जब वो बिग बॉस से बाहर आए थे तो पहली कॉल में स्टैन की मां को सलाम किया था. सिर्फ ये बताने के लिए स्टैन एकदम ठीक कर रहा है.'


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे