Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में सीजन का पहला शुक्रवार का वार हुआ. जो वाकई धमाकेदार रहा. खास बात ये थी कि इस बार शुक्रवार का वार में सलमान कैमरों के जरिए नहीं बल्कि खुद सलमान शो में पहुंचें और कंटेस्टेंट के साथ दावत खाते-खाते जमकर बातें की. बिग बॉस के इस नए सीजन में काफी कुछ बदला गया है और उनमें से एक है वीकेंड के वार की जगह शुक्रवार का वार और इस बार इसमें सलमान खान (Salman Khan) ने जहां घरवालों के साथ जमकर मस्ती की तो साथ ही कई कंटेस्टेंट को सच का आईना भी दिखा दिया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरी-सुम्बुल में कांटे की टक्कर
सबसे पहले बात एंटरटेनमेंट की ही कर लेते हैं. गोरी नागोरी का डांस तो आप देख ही चुके हैं. अपने डांस के लिए ही मशहूर है ये हसीना और इस बार तो गौरी से डांस करने की अपील खुद सलमान खान ने की. घर के अंदर पहुंचे सलमान ने इच्छा जाहिर की कि वो गोरी का डांस देखना चाहते हैं वहीं गोरी ने भी धमाकेदार गाने से स्टेज हिला दिया. लेकिन फिर गोरी को टक्कर देने आईं सुम्बुल तौकीर. जिन्होंने गोरी के गाने पर ही डांस कर राजस्थानी की शकीरा को कड़ी टक्कर दी.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by | (@vicxaws)


सलमान ने दिखाया सच का आईना
जहां शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मौज मस्ती की तो वहीं सलमान ने उन्हें सच का आईना भी दिखाया. यूं तो कंटेस्टेंट को अभी शो में एक ही हफ्ता हुआ है लेकिन 6 दिनों में ही घर में काफी हलचल देखने को मिल रही है. ग्रुप बनने लगे हैं तो वहीं कंटेस्टेंट की एक दूसरे के साथ बन नहीं रही. कभी विवाद तो कभी लड़ाई और ऊपर से कैप्टर बनने की होड़ हर किसी को एक दूसरे के खिलाफ कर रही है. वहीं बिग बॉस भी पीछे नहीं हैं इस बार घरवालों पर उन्होंने अपना चाबूक चलाकर रखा है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर