`अब अहसास हो गया है...`, विक्की जैन को तलाक देने की बात पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, सास को लेकर कही ये बात
Ankita Lokhande-Vicky Jain: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर ही लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए. कई बार तो गुस्से-गुस्से में अंकिता ने तलाक का जिक्र भी छेड़ दिया. अब एक्ट्रेस ने इन झगड़ों और तलाक की बातों पर अपनी सफाई दी है.
Bigg Boss Ankita Lokhande-Vicky Jain: बिग बॉस का सीजन 17 खत्म होने के बाद भी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. सिर्फ अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की सास भी खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं. अंकिता और विक्की (Vicky Jain) के बिग बॉस के घर में अक्सर ही झगड़े देखने को मिले, एक्ट्रेस ने तो गुस्से में तलाक तक की बात कर दी. वहीं अब शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे ने पति संग झगड़ों और तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पति संग झगड़ों और तलाक पर अंकिता ने दी सफाई!
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Bigg Boss) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की है. जहां अंकिता ने विक्की जैन संग अलग होने की बात पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'हमने कई साल दोस्त रहने के बाद शादी की है. हम ऐसे ही चीजें कह देते हैं और वह सीरियसली ले ली जाती हैं. मैं समझदार नहीं हूं, और मुझे ज्यादा समझदार और जागरूक होने की जरूरत है कि मैं क्या कह रही हूं और कब कैमरा के सामने नहीं हूं. मैं अभी भी सीख रही हूं. अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता, तो हम शायद झगड़ते भी नहीं.'
अब विक्की के साथ रिश्ता और भी हो गया मजबूत!
अंकिता लोखंडे ने साथ ही कहा- 'बस फर्क इतना है कि हमारे झगड़े टीवी पर सामने आए, जो ज्यादातर नॉर्मल कपल्स के बीच नहीं होता. लेकिन इन सब वजहों से हमारा रिश्ता और भी मजबूत हुआ है. मुझे अहसास है कि मैं कहां गलत जा रही थी और उसे भी अहसास है कि वह कहां गलत जा रहा था. हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं.'
अंकिता ने सास को लेकर कही ये बात
अंकिता लोखंडे ने एक अन्य इंटरव्यू में अपनी सास यानी विक्की जैन की मां को लेकर भी बात की है. अंकिता लोखंडे ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया- 'मैं इन लोगों के साथ रही हूं, मैं जानती हूं वह कितना प्यार करते हैं मुझसे लेकिन बिग बॉस पर मम्मी थोड़ी इमोशनल हो गईं. अंकिता ने साथ ही कहा- मेरी सास एकदम मेरी तरह हैं. वह आपको चीजें आपके मुंह पर कहेंगी लेकिन उनके इरादे बुरे नहीं होते. और रही बात परिवार के नेगेटिव इमेज की तो मैं यहां हूं उसे बचाने के लिए.'