`बिग बॉस 17` में Munawar Faruqui ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- मुझे मनारा चोपड़ा ने Kiss किया था
Munawar Faruqui Claims Mannara Chopra Kissed Him: `बिग बॉस 1 7` के फिनाले में चंद दिन बाकी है. इससे पहले मुनव्वर फारूकी ने बड़ा बम फोड़ दिया है. उन्होंने कभी दोस्त रही मन्नारा चोपड़ा पर दावा किया है कि उन्होंने दिवाली के मौके पर किस कर दिया था और वह बहुत अजीब फील करने लगे थे. ये बातचीत वह अंकिता लोखंडे से कर रहे थे. वहीं अंकिता जिनके साथ पिछले हफ्ते तक उनका जानी दुश्मन जैसा रिश्ता हो चुका था.
'बिग बॉस 17' को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक और अरुण. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले होगा, जहां साफ हो जाएगा आखिर शो का विनर कौन होने वाला है. इस बीच मुनव्वर फारूकी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मनारा चोपड़ा को लेकर कहा कि उन्होंने उन्हें दिवाली के मौके पर किस किया था जिसके बाद वह असहज हो गए थे. आइए बताते हैं आखिर क्या हुआ है.
हुआ ये कि विक्की जैन के जाने के बाद एक बार फिर अंकिता लोखंडे और मुनव्वर की दोस्ती होने लगी है. दोनों गार्डन एरिया में बैठे थे. हाल में ही मनारा के साथ उनकी खटपट हुई थी. इसी को लेकर बातचीत चल रही थी और तभी स्डैंटअप कॉमेडियन ने किसिंग जैसी बड़ी बात कह दी.
क्या मनारा ने मुनव्वर को किया था किस
अंकिता लोखंडे से मुनव्वर फारूकी ने कहा 'यहां मैं दो फीमेल से क्लोज रहा हूं. एक आप और दूसरी मनारा. मनारा जब जब लो गई थी न मैं रहा हूं उसके साथ. वो बोलते हैं न कि मैं कॉनशियस रहता था उस चीज को लेकर पहले दिन से ही. दिवाली पर जब डांस परफॉर्मेंस था, मैंने कभी नहीं काह किसी से क्योंकि मैं कहना नहीं चाहता था. पर ऑडियंस ने देखा होगा. (गालों की ओर इशारा करते हुए कि मुझे किस किया) मैं तो अनकंफर्टेबल हो गया था.'
अंकिता और मुनव्वर की बातचीत
तब अंकिता ने कहा, 'अच्छा ऐसा हुआ था. मुझे नहीं पता.' तो वह कहते हैं, 'क्योंकि मैंने वो हमेशा दिल में रखा हुआ था. मैंने बोला नहीं क्योंकि उसके लिए वो अजीब हो जाएगा.'
रिश्ते को लेकर चर्चा में
मालूम हो, 'बिग बॉस 17' अक्सर मुनव्वर और मनारा के रिश्ते को लेकर सवाल उठे हैं. खुद मनारा ने कहा है कि उनके दिल में मुन्नवर के लिए खास जगह है तो मुनव्वर भी ये समझ चुके हैं. दोनों की शो में गंदी वाली लड़ाई भी हो चुकी है.