Bigg Boss 17 Abhishek Kumar: टीवी सीरियल उड़ारियां से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर अभिषेक कुमार ने मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 17 में हिस्सा लिया था. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने सिर्फ हिस्सा ही नहीं बल्कि अपने मजबूत गेम के दम पर टॉप 2 में भी जगह बनाई थी. अभिषेक जब बिग बॉस के घर में आए थे तो ईशा मालवीय के साथ उनके रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आइए, यहां जानते हैं अभिषेक कुमार की नेटवर्थ से लेकर लव रिलेशनशिप के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीवी से पहले टिकटॉक-यूट्यूब पर दिखाया जलवा!


रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी पर आने से पहले अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar Bigg Boss 17) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रहे हैं. अभिषेक कुमार पहले टिकटॉक फिर यूट्यूब पर रील्स से पॉपुलैरिटी पाने के बाद एक्टर ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. अभिषेक कुमार ने कलर्स के सीरियल उड़ारियां में ईशा मालवीय के साथ काम किया था. बता दें, अभिषेक कुमार, कई म्यूजिक एल्बम्स में भी काम कर चुके हैं. 


अभिषेक कुमार नेटवर्थ


बिग बॉस के घर में कदम रखने से पहले से अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar Net Worth) करोड़पति हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कुमार की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपए है. एक्टर की इनकम का मेन सोर्स एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है. अभिषेक कुमार शानदार गाड़ियों और बाइक्स में भी दिलचस्पी रखते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 में हर हफ्ते 5 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं. 


अभिषेक कुमार के लव रिलेशनशिप


बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय (Abhishek-Isha) के रिश्तों ने खूब सुर्खियों में जगह बनाई. कहा जाता है कि अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय उड़ारियां के दौरान एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन बिग बॉस में आने से कुछ समय पहले दोनों की राहें अलग हो गई थीं. ईशा ने कई बार शो पर ऐसा दावा किया था कि अभिषेक, ईशा को टॉर्चर करते थे, जिसके कारण उनका ब्रेकअप हुआ था.