Amitabh Bachchan ने हाल ही में अपनी फेवरेट डिश का खुलासा कर दिया. एक्टर में शो मे आए एक बच्चे से बात करते दिखे.तभी उन्होंने उस डिश का नाम बताया.
Trending Photos
Amitabh Bachchan Favourite Dish: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में अमिताभ बच्चन लगातार कुछ ना कुछ खुलासा कर रहे हैं. इस शो में बिग बी एक बच्चे से बात करते नजर आए। मंच पर आया बच्चा बिहार का रहने वाला है. अमिताभ ने उससे बिहार को लेकर कई मजेदार बातें की. इस दौरान बॉलीवुड के सीनियर बच्चन ने खुलासा कर दिया कि उन्हें खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है.
ये है वो डिश
सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- एबी की बात सौ प्रतिशत सही है!' वीडियो में अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं- 'अगर आपने बिहारी होकर लिट्टी-चोखा ना खाया हो या उसको पसंद नहीं किया हो तो आप बिहारी नहीं हैं, हमने भी खाया है इसको.'
क्या होता है लिट्टी चोखा?
लिट्टी चोखा बिहार की मशहूर डिश है. लिट्टी गेहूं के आटे की लोई होती में सत्तू का मसालेदार मिक्सचर भरा जाता है जबकि चोखा भुने हुए बैंगन, टमाटर और आलू से बना होता है, जिसमें प्याज, लहसुन, अदरक, मिर्च और मसाले डाले जाते हैं. लिट्टी चोखा मेन बिहार की डिश है लेकिन अब इसे देश भर में काफी पसंद किया जाता है.
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' शो के इस सितारे की अचानक हो गई मौत, शॉक में स्टारकास्ट
बुलाकर गलती कर दी
इससे पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अमिताभ के सामने हॉट सीट पर उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन नजर आए थे. इस प्रोमो में अभिषेक अपने घर के डिनर टेबल से जुड़ी बातचीत करते नजर आए. प्रोमो में अभिषेक ने कहा- 'हमारे घर में सब मिलकर खाना खाते हैं और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक साथ बोलते हैं 7 करोड़. यह सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं. बाद में वे कहते हैं- 'बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर.'
शो में अभिषेक के साथ फिल्म निर्माता शूजित सरकार भी आए. अभिषेक और शूजित अपनी आगामी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी हैं. फिल्म के लिए अभिषेक ने अपना वजन बढ़ाया था. 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर, 2024 को थिएटर में रिलीज होगी.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.