Bigg Boss 17 Abhishek-Isha Fight: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच गंदा झगड़ा देखने को मिलता है. लेटेस्ट एपिसोड में झगड़े की शुरुआत मनारा (Manara Chopra) और मुनव्वर से होती है. जहां मनारा, मुनव्वर को हिपोक्रेट बोलती हैं, तो समर्थ मनारा के स्पोर्ट में आते हैं और मुनव्वर (Munawar Faruqui) पर पर्सनल कमेंट कर जाते हैं. बिग बॉस हाऊस के गार्डन एरिया में झगड़े की शुरुआत हो जाती है, जहां अभिषेक, ईशा को 'छी' कह देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक ने फिर खोया आपा, गाली-गलौच पर उतरे


अभिषेक (Abhishek Kumar) और ईशा के झगड़े के बीच समर्थ जमकर उड़ारियां एक्टर को पोक करते हैं, जिसके बाद अभिषेक अपना आपा खो देते हैं और गाली-गलौच पर उतर आते हैं. तब ईशा, अभिषेक से कहती हैं- तुम्हें छोड़ना मेरी जिंदगी का बेस्ट फैसला था. इसके बाद अभिषेक एक बार फिर गुस्सैल रवैया दिखाते हुए ईशा के बारे में अपशब्द बोल जाते हैं...लेकिन झगड़ा यहां नहीं रुकता. देर रात एक बार फिर समर्थ आकर अभिषेक को भड़काते हैं, जिसके बाद अभिषेक कहते हैं- अपनी गर्लफ्रेंड को यूज तो करो. समर्थ तब ईशा को वहां से ले जाते हैं लेकिन अभिषेक बोलना नहीं छोड़ते और कहते हैं कि ईशा (Isha Malviya) ने उनका इस्तेमाल किया. 


अभिषेक ने फिर उखाड़े गड़े मुर्दे!


बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा और अभिषेक का झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे के पैरेंट्स को भी बीच में घसीट लाते हैं. अभिषेक, ईशा के बारे में पर्सनल चीजें बोलते हुए कहते हैं- तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें क्यों थप्पड़ मारा था, बताओ ना सबको क्यों. क्योंकि तुम किसी और के साथ कुछ करती पकड़ी गई थी और वो कोई मैं नहीं था. झगड़े के बीच में समर्थ, ईशा को घर से अंदर घसीटते हुए ले जाते हैं और झगड़ा रोकने के लिए कहते हैं. जिसके बाद ईशा फूट-फूटकर रोने लग जाती है. इसके बाद भी कई पर्सनल चीजें बोलने के बाद अभिषेक भी रोने लग जाते हैं.