Bigg Boss 17 Latest News: बिग बॉस 17 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और अनुराग डोभाल (Anurag Dhobhal) चारो बड़े नाम हैं जिनकी चर्चा इस सीजन में खूब हो रही है. ऐसे में इन चारों के खतरे में आते ही दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ी गई थीं. हर कोई हैरान था कि आखिर इनमे से कौन बाहर होगा और इसस घर पर क्या असर पड़ेगा. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते 2 कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुराग डोभाल हुए घर से बेघर
खबर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले चार कंटेस्टेंट में आउट हुए हैं अनुराग डोभाल जिन्हें कम वोटों के चलते घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अनुराग का सफर अब यही पर खत्म हो गया है. पूरे सीजन वो अपनी हरकतों, गुस्से और अटपटे बयान के चलते चर्चा में रहे. काफी समय तक उन्हें नॉमिनेट भी रहना पड़ा. लेकिन इस हफ्ते लोकप्रिय कंटेस्टेंट के बीच नॉमिनेट अनुराग को बाहर जाना पड़ा है. 



सिर्फ अनुराग ही नहीं बल्कि कहा जा रहा है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो घरवाले शो से बाहर हो गए हैं. दूसरा नाम काफी शॉकिंग है जो है ऐश्वर्या शर्मा का. जी हां...ऐश्वर्या शर्मा के भी इस हफ्ते घर से बेघर होने की खबर है. खबर है कि इस हफ्ते घर की कैप्टन बनीं ईशा मालवीय को बिग बॉस ने खास पावर दी और एक घरवाले को बाहर करने के लिए चुनने को कहा. ईशा ने खेल में एफर्ट्स को देखते हुए ऐश्वर्या को बाहर करने के लिए कहा जिसके बाद वो भी घर से बेघर हो गई हैं.   



नील पर रहेगी नजर
वहीं अगर वाकई ऐश्वर्या शर्मा घर से बेघर हो गई हैं तो हर किसी की नजर इसी पर रहेगी कि अब अकेले होकर नील भट्ट कैसे खेलते हैं. अब तक कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या के कारण नील खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. बीच-बीच में उनकी एक अलग साइड देखने को तो मिली लेकिन दबी-दबी सी.