अंतिम संस्कार में जाने के लिए इस एक्टर को मिलते थे मोटे पैसे, पॉपुलैरिटी इतनी....आंसुओं की भी लगती थी कीमत
Advertisement
trendingNow12540774

अंतिम संस्कार में जाने के लिए इस एक्टर को मिलते थे मोटे पैसे, पॉपुलैरिटी इतनी....आंसुओं की भी लगती थी कीमत

90s का ये पॉपुलर एक्टर देखते ही देखते बॉलीवुड में छा गया. लेकिन हाल ही में एक शो में इस सितारे ने खुलासा किया है कि किसी के इंतकाल में रोने के लिए भी उन्हें लोगों ने पैसा देना का ऑफर दिया था. जानिए ये एक्टर कौन हैं.

 

कौन है ये एक्टर?

Guess This Actor: आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताएंगे जिसे किसी की मौत पर रोने के लिए मन मुताबिक पैसे देने का ऑफर मिलता था. ये एक्टर हिंदी सिनेमाजगत में सालों से हैं और सबसे बड़े कंजूस के नाम से जाने जाते हैं.तो चलिए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं.

कौन हैं ये एक्टर?
ये एक्टर चंकी पांडे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो में चंकी पांडे शक्ति कपूर और गोविंदा के साथ पहुंचे. ये तीनों काफी क्लोज और शो में एक दूसरे की पोल पट्टी भी खोली. इसी दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए चंकी ने कहा- 'जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो हम लोगों के पास एक्स्ट्रा सोर्स का जरिया केवल इवेंट होते थे. मैं हमेशा इसलिए अपने बैग जाने के लिए तैयार रखता था. ताकि जो भी मुझे कॉल करे तो, मैं तुरंत वहां के लिए रवाना हो जाऊं. फिर चाहे वो बर्थडे हो या शादी गो या फिर किसी का मुंडन.'

 

 

रोने के मिलेंगे पैसे?
एक्टर (Chunky Panday) ने कहा- 'एक दिन सुबह ऑर्गेनाइज का फोन आया. उन्होंने कहा भाई आप क्या कर रहो हो? मैंने उन्हें कहा कि बस शूट के लिए निकल रहा हूं. उन्होंने पूछा कि शूट की लोकेशन क्या है. फिर मैंने बताया कि फिल्म सिटी. तब उन्होंने मुझे कहा- भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है. 10 मिनट के लिए आना. पैसे अच्छे हैं. मैंने कहा ठीक है. फिर उन्होंने पूछा- अगर आ रहे हो तो क्या सफेद कपड़े पहनकर आ सकते हो. मैंने उस वक्त ज्यादा नहीं सोचा और सफेद कपड़े पहनकर वेन्यू के लिए निकल गया.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

दीपिका पादुकोण- दृष्टि धामी की बेटी से भी ज्यादा यूनीक है 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल की बेटी का नाम, मतलब ऐसा...देंगे दुआएं

रोने के मिलेंगे और पैसे
चंकी ने आगे बताया- 'जब मैं पहुंचा तो देखा की वहां पर कई लोग सफेद रंग के कपड़े पहने खड़े हैं. जैसे ही मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ा तो लोग मुझे घूरने लगे. लोग आपस में बातचीत करने लगे. कि देखो चंकी पांडे आ गया. मुझे तो समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. फिर जब मैंने एक डेड बॉडी देखी तो पता चला कि ये किसी का फ्यूनरल है. मैंने ये कभी सोचा भी नहीं था कि ऑर्गेनाइजर जब तक मैं पहुंचूंगा वो मर जाएगा. लेकिन फिर देखा कि ऑर्गेनाइजर कोने में खड़ा था. फिर उसने कहा आप परेशान मत हो सर. आपका पैकेटे मेरी पॉकेट में है. लेकिन परिवार के लोगों ने कहा कि अगर आप थोड़ा रो देंगे तो वो आपको और पैसे देंगे.' 

छप्परफाड़ कमाई करने के बाद श्रद्धा कपूर का चौंकाने वाला फैसला, नए साल से पहले ये क्या कर डाला?

आपको बता दें, चंकी पांडे ने साल 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इनकी पॉपुलर फिल्मों में 'आंखें', 'तेजाब', 'तिरठी टोपीवाला', 'दे दना दन' और 'हाउसफुल' शामिल हैं.

 

 

 

Trending news