Bigg Boss 18: सलमान खान को आया गुस्सा, दिग्विजय-अविनाश को खूब लताड़ा; पढ़ाया कभी न भूलने वाला ये पाठ
Bigg Boss 18: हर दिन के साथ सलमान खान का रियलिटी शो `बिग बॉस 18` काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. हाल ही में मेकर्स की ओर से `वीकेंड का वार` का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान गुस्से से लाल नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को टीवी पर हुआ था. शो को 41 दिन हो चुके हैं. शो में कुछ 20 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी, जिनमें से 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो चुके हैं. हर दिन के साथ शो काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. हाल ही में मेकर्स की ओर से 'वीकेंड का वार' का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान दो कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.
ये लोग कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी हैं. दोनों की एंट्री शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हुई थी. सलमान खान ने दोनों को नेशनल टीवी पर एक ऐसा सबक सिखाया, जो वे कभी नहीं भूलेंगे. अविनाश मिश्रा 'बिग बॉस 18' की शुरुआत से ही अपनी बहसों और झगड़ों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान घर में मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स से पूछा कि क्या किसी ने जींस पहनी है, जिस पर कई लोगों ने हाथ उठाते हैं.
सलमान ने लगाई दिग्विजय और अविनाश की क्लास
फिर सलमान, करणवीर से एक जींस लाने के लिए कहते हैं. जैसे ही वे जींस लाते हैं तो सलमान, अविनाश से उसको फाड़ने के लिए कहते हैं,लेकिन जब अविनाश जींस को फाड़ नहीं पाते. इस पर सलमान मजाक में कहते हैं, 'जींस तो आपसे फट नहीं रही और आप आदमी को फाड़ने की बात कर रहे हैं. आपने बाहर कितने आदमी फाड़े हैं दिग्विजय?'. इसके बाद वे दोनों कंटेस्टेंट को डांटते हुए कहते हैं, 'शायद आप भूल गए हो कि आप किस शो में आए हो. ये कोई कराटे कॉम्बैट नहीं है'.
इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
इस प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है और सलमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बिग बॉस 18 के घर में पिछला हफ्ता टास्क, बहस और झगड़ों से भरा हुआ था. अब जब एक हफ्ता खत्म हो चुका है. ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा? शो से अब तक शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, हेमा शर्मा और अरफीन खान जैसे कंटेस्टेंटस बाहर हो चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.