Arti Singh Wedding: आरती सिंह (Arti Singh) के प्री वेडिंग फंक्शन के फोटोज और वीडियोज से पूरा इंटरनेट भरा हुआ है. धूमधाम से पूरा परिवार एक साथ मिलकर खास पलों को सेलिब्रेट करता नजर आ रहा है. बीते दिन आरती और दीपक चौहान (Dipak Chahuhan) का संगीत था. आरती के डांस के वीडियोज लगातार सामने भी आ रहे थे. मगर लेटेस्ट वीडियो में आरती दूल्हे राजा दीपक संग डांस करती दिख रही हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखें खास वीडियो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरती और दीपक का वायरल डांस वीडियो


कुछ मिनट पहले ही सामने आए वीडियो में आरती सिंह और दीपक चौहान एक साथ डांस परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. डांस करते वक्त दोनों ही इमोशनल और खुश दिखाई दे रहे हैं. कपल की 'एक दिन हम आपको..' मिल जाएंगे गाने पर खास पर्फोमेसं देख फैंस खुश हो गए हैं. 


क्या है आरती सिंह और दीपक चौहान का हनीमून प्लान? बोलीं - 'मुझे सबसे पहले घर को...'



आरती सिंह ने भी किया जबरदस्त डांस 


दीपक के साथ-साथ आरती ने अकेले भी स्टेज पर आग लगाई. उन्होंने अलग-अलग गानों पर डांस किया. इस दौरान वो खुश दिखीं और इमोशनल भी नजर आईं. आरती को डांस करते देख सभी गेस्ट खुश नजर आ रहे हैं. 



भाई-भाभी का डांस वीडियो भी हुआ वायरल 


कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी वाइफ के साथ खास डांस परफॉर्मेंस दी. दोनों ने 'कजरारे-कजरारे' गाने पर डांस किया. दोनों ने संगीत के लिए मैचिंग कलर के आउटफिट कैरी किए थे. 



हनीमून पर पति करण शर्मा संग रोमांटिक हुईं सुरभि चंदना, TV की 'नागिन' ने स्वीमिंग पूल में दिखाईं अदाएं


इंटरनेट पर छाई हुई है आरती की शादी


बता दें कि शादी के काउंटडाउन की शुरुआत के साथ ही आरती सिंह चर्चा में आ गई हैं. खास बात यह है कि वो फोटोज और वीडियोज को फैंस से छुपी भी नहीं रही हैं. इंस्टाग्राम के ढेर सारे पैज उनके प्री वेडिंग के वीडियो शेयर कर रहे हैं.