Geeta Kapur ने सिंदूर लगाकर फोटो की पोस्ट, फैंस के उड़े होश
कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) को आज के समय में कौन नहीं जानता. लोग यह भी जानते हैं कि गीता मां ने शादी नहीं की है लेकिन उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
नई दिल्ली: इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर हैं गीता कपूर (Geeta Kapur). कई मशहूर फिल्मों में उन्होंने कोरियोग्राफी की है और आज कल एक रिएलिटी शो भी जज कर रही हैं. लेकिन वो गीता कपूर (Geeta Kapur) उर्फ गीता मां आजकल किसी और कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं.
गीता मां के सिंदूर ने किया हैरान
गीता मां (Geeta Kapur) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं जिसे देख उनके फैंस हैरान रह गए. इन फोटोज में वो लाल रंग का सूट पहने हुए हैं और साथ ही मांग में सिंदूर लगा रखा है. यह सिंदूर देख उनके फैंस काफी हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि कहीं उन्होंने चोरी-छिपे शादी तो नहीं कर ली?
गीता मां ने नहीं की है शादी
कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) से उनके फैंस तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं लेकिन ज्यादातर कमेंट्स उनके सिंदूर को लेकर ही आ रहे हैं. खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है. ऐसे में उनका यूं सिंदूर लगाना फैंस को हैरान कर सकता है.
गीता कपूर का करियर
आपको बता दें, गीता कपूर ने फिजा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), अलादीन (2009) जैसी अनगिनित फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. इस वक्त वो डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में जज की भूमिका निभा रही हैं.
VIDEO
यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha Birthday: खूबसूरत होने की वजह से एक्ट्रेस को नहीं मिली थी 'Slumdog Millionaire'
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें