‘डांस इंडिया डांस’ के कंटेस्टेंट पर लगा दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर महिला संग किया गलत काम; जांच में जुटी पुलिस
Dance India Dance: ‘डांस इंडिया डांस’ के एक एक्स कंटेस्टेंट पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है कि उसने शादी का वादा करके उसके साथ गलत काम किया है. बताया जा रहा है कि ये कंटेस्टेंट टेरेंस लुईस का स्टूडेंट रह चुका है.
Dance India Dance Contestant Rape Allegation: टीवी के फेमस डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के एक कंटेस्टेंट पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इंदौर के राऊ थाने में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मशहूर डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का स्टूडेंट रह चुका है.
हाई कोर्ट के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के मुताबिक, आरोपी और महिला की मुलाकात 2018 में हुई थी. आरोपी ने खुद को टेरेंस लुईस का स्टूडेंट और ‘डांस इंडिया डांस’ का कंटेस्टेंट बताया. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार का रिश्ता बना और आरोपी ने शादी का वादा करके महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस रिश्ते से 2021 में उनका एक बेटा बच्चा भी हुआ. जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने कोर्ट में शादी कर ली.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
लेकिन हिंदू रीति-रिवाज से शादी का वादा करता रहा. वकील ने आगे बताया कि कोर्ट के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने राऊ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया. डीसीपी विनोद कुमार मीना के मुताबिक, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए एक टीम बनाई गई है, जो सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी और उसके पिता जमीन के एक मामले में जेल गए थे. जेल से जमानत पर छूटने के बाद भी आरोपी ने महिला से शादी नहीं की. इस पर महिला ने कोर्ट में शिकायत की. कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को राऊ थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया. आदेश के बाद राऊ पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और हिंदू विवाह अधिनियम के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया. बता दें, इस रियलिटी शो की 2009 को हुई थी और इसके अब तक 7 सीजन आ चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.