सिर्फ इतनी सी उम्र में तीसरी बार मां बनने वाली है ये हीरोइन, 4 महीने रह चुकी है राहुल महाजन की पत्नी
डिंपी गांगुली और राहुल महाजन की शादी सिर्फ 4 महीने ही टिक पाई थी. तलाक के बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी रचा ली और अब उन्होंने तीसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर की हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों काफी भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक काफी सारी एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चों को जन्म देने वाली हैं. इस बीच अब एक और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर कर दी है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8)' की कंटेस्टेंट्स रह चुकीं डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) हैं. ये तीसरी बार है डिंपी प्रेग्नेंट हैं.
राहुल महाजन की एक्स वाइफ हैं डिंपी
तीसरे बच्चे की गुड न्यूज़ डिंपी ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. गुड न्यूज देते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट भी इस फोटो के साथ शेयर की है. बता दें कि डिंपी राहुल महाजन की पत्नी रह चुकी हैं लेकिन शादी चल नहीं पाईं थी. अब वो रोहित रॉय की पत्नी हैं.
ये तस्वीर की शेयर
डिंपी गांगुली ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप की खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो काफ्तान ड्रेस पहने हुए अपने बेटे को गोद में उठाए नजर आ रही हैं. उनके बेबी बंप पर बेटी किस करते हुए नजर आ रही है. फोटो में डिंपी बेहद खुश नजर आ रही हैं.
डिंपी ने लिखा लंबा पोस्ट
डिंपी ने कैप्शन में लिखा ‘मेरे लिए आज तक का सबसे संतुष्ट करने वाला प्यार का एक्सपीरिएंस मुझे मेरे बच्चों से हुआ है. वह सेल्फलेस लेकिन अपने सबसे हैप्पिएस्ट, गुस्से वाले, नींद वाले , भूख वाले समय में सिर्फ आपके बारे में सोचते हैं और आपको ईश्वर मानते हुए ये सोचते हैं कि उनकी सारी समस्याओं का हल मेरे पास है. ये मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए, पीड़ा के क्षणों में, मुश्किल भरे समय में खुश होने की वजह देता है बिना ये सोचे हुए कि दुनिया मेरे बारे में क्या कहती है. मैं हमेशा उनकी मम्मी रहूंगी,जल्द ही ये प्यार तिगुना हो जाएगा’.
नहीं टिकी राहुल महाजन के साथ शादी
बता दें कि राहुल महाजन और डिंपी गांगुली की शादी एक रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’में हुई थी. इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही लेकिन शादी के करीब 4 महीने बाद ही मनमुटाव शुरू हो गया था. डिंपी ने राहुल पर मारपीट करने के आरोप लगाए और दोनों का डिवोर्स हो गया था. राहुल से डिवोर्स के बाद बिजनेसमैन रोहित रॉय से डिंपी ने शादी की और दोनों दुबई में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पति आनंद संग सोनम कपूर की बेबी बंप तस्वीरों पर पापा अनिल कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह दी ये बात
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें