सुपरस्टार अनिल कपूर ने अपनी प्रेग्नेंट बेटी सोनम कपूर की बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. अभिनेता का ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप तस्वीरें शेयर करते हुए गुड न्यूज़ शेयर की है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो रही हैं और हर कोई इस स्टार कपल को बधाईयां दे रहा हैं. इसी बीच सोनम कपूर के पिता और अभिनेता अनिल कपूर ने बेटी की ये तस्वीरें शेयर करते हुए खास नोट लिखा है और होने वाला दादा ने अपनी खुशी जाहिर की है.
अनिल कपूर ने सोनम और आनंद आहूजा की ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अब मैं सबसे एक्साइटिंग किरदार को निभाने की तैयारियां कर रहा हूं- ग्रैंडफादर!! अब कभी हमारी लाइफ पहले जैसी नहीं होगी और मैं इससे ज्यादा खुशकिस्मत नहीं हो सकता! सोनम कपूर और आनंद आहूजा तुमने इस खबर से हमें अनंत खुशियां दीं हैं!'
Now preparing for the most exciting role of my life - GRANDFATHER!!
Our lives will never be the same again and I couldn’t be more grateful! @sonamakapoor & @anandahuja you have made us happy beyond measure with this incredible news! pic.twitter.com/wa0GIocCMP— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 21, 2022
सोनम कपूर की इन तस्वीरों पर अनिल कपूर का रिएक्शन तो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इन तस्वीरों को शेयर करने के कारण उन्हें मिली जुली प्रतिक्रितयां मिल रही हैं. जहां कुछ नेटिंजस अनिल कपूर को एक कूल और केयरिंग पिता बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक पिता होने के नाते अनिल कपूर को बेटी की ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए थीं ये मर्यादा से परे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि पूरी कपूर फैमिली घर से लेकर सोशल मीडिया पर जश्न में डूबी दिखाई दे रही है.
इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर सोनम कपूर लेटी हुई कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं और उन्होंने अपना हाथ पेट रखा हुआ है. दूसरी और तीसरी तस्वीर में वह अपने पति आनंद आहूजा के गोद में लेटी हुई हैं और ये कपल काफी खुश नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है, 'चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा. एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा. हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'
सोनम कपूर शादी के चार साल बाद पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, साल 2018 में हुई थी. शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. साल 2014 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दोस्ती हुई थी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार साल 2020 में आई अपने पिता की वेब सीरीज 'एके वर्सेस एके' में नजर आई थीं. अब वह फिल्म 'ब्लाइंड' में काम करते दिखाई देंगी. सोनम कपूर ने साल 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'दिल्ली 6', 'खूबसूरत', 'नीरजा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'वीरे दी वेडिंग' और 'रांझणा' सहित कई फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़ें: सना खान को खुश करने के लिए शौहर ने बुर्ज खलीफा में पिलाई 24 कैरेट सोने वाली चाय, एक कप की कीमत उड़ा देगी होश
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी खुशखबरी, एक्ट्रेस जल्द बनने वाली हैं मां
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें