Sunil Pal Narrated His Ordeal: मंगलवार रात फेमस कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता ने पुलिस स्टेशन जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि उनके पति लापता हैं. उन्होंने कहा कि सुनील से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिससे घबराकर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. सुनील हरिद्वार में एक शो के लिए गए थे, लेकिन सरिता को उनसे कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. बुधवार सुबह खबर आई कि सुनील पाल सुरक्षित मुंबई अपने घर वापस आ गए हैं. उन्होंने बताया कि उनका अपहरण हुआ था, जिससे सभी हैरान रह गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सुनील पाल ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि कैसे उनको किडनैप किया गया था और फिर कैसे वो मुंबई अपने घर लौटे. सुनील ने बताया कि हरिद्वार पहुंचने पर उन्हें एक गाड़ी में जबरन बैठाया गया था. उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उन्हें एक कमरे में ले जाया गया. वहां अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की मांग की. सुनील ने अपहरणकर्ताओं से बात कर 10 लाख रुपये देने की बात की, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. 



कैसे हुए थे सुनील पाल किडनैप? 


सुनील पाल ने बताया, 'हरिद्वार में उनका एक शो बुक किया गया था. वे फ्लाइट से हरिद्वार पहुंचे, जहां एक गाड़ी उन्हें लेने आई. लेकिन उस गाड़ी ने उन्हें एक ढाबे पर उतार दिया और फिर दूसरी गाड़ी आई. इस गाड़ी में उन्हें जबरदस्ती बैठाया गया. उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और गाड़ी करीब डेढ़ घंटे तक चलती रही. इसके बाद उनको एक कमरे में ले जाया गया. जब उनकी आंखें खोली गईं, तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वो किडनैपर हैं और उनका काम लोगों को अगवा किया गया है'. 


'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे फैंस; 1 की मौत, 3 घायल; हैदराबाद पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज


20 लाख की कई गई थी मांग 


इसके बाद किडनैपरों ने सुनील से कहा कि आपको पैसे का इंतजाम करना होगा, नहीं तो उन्हें मारकर दरिया में फेंक देंगे. जब सुनील ने पूछा कि कितने पैसे चाहिए, तो उन्होंने 20 लाख की मांग की. उन्होंने कहा, 'तुम कलाकार हो, बहुत पैसे कमाते हो. सुनील ने कहा कि मेरे पास 20 लाख तो नहीं होंगे, लेकिन अपनी जान बचाने के लिए 10 लाख तक दे सकता हूं, जिस पर वे मान गए. फिर वे सुनील से क्रेडिट कार्ड मांगने लगे. सुनील ने बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो उन्होंने कहा कि अपने जानने वालों को फोन कर पैसे मंगवाओ'.


फिर कैसे घर पहुंचे सुनील पाल?


उन्होंने दोस्तों और परिवार से मदद मांगी और किसी तरह 7.5 लाख रुपये दिए. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मेरठ में छोड़ दिया. वहां से सुनील गाजियाबाद, दिल्ली और फिर फ्लाइट से मुंबई पहुंचे. उन्होंने बताया कि ये उनके जीवन की सबसे डरावनी घटना थी. सुनील ने कहा कि फेक नेम और फेक नंबर से उनकी बुकिंग की गई थी. अपहरणकर्ताओं ने फ्लाइट टिकट भी बुक किए थे. अब वे किसी भी शो से पहले पूरी जांच-पड़ताल करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. FIR को लेकर सुनील ने कहा कि अभी वे फैसला नहीं कर पाए हैं. उन्होंने बताया कि कई लोग सलाह दे रहे हैं कि इस मामले को यहीं खत्म कर दें. उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और आगे से सतर्क रहेंगे. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.