Mitaali Nag Leaves TV Serial: 'अनुपमा' सीरियल में स्क्रीन स्पेस की वजह से बीते कई दिनों में कई सितारों ने इस शो से किनारा कर लिया. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक और टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल की मुख्य किरदार और फैंस की चहेती कलाकार ने इस शो को अलविदा कर दिया है. खास बात है कि ये किरदार जितना सई से जुड़ी हुई है उतना ही विराट के दिल के करीब भी है. रिपोर्ट्स तो ये भी हैं ये किरदार मेकर्स के फैसले से खुश नहीं थीं जिसकी वजह से अचानक इस शो को छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवयानी ने छोड़ा शो


इस किरदार को छोड़ने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सई और विराट की देवयानी ताई (Devyani Deshpande) हैं. टेली चक्कर में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार देवयानी ताई यानी कि मिताली नाग (Mitaali Nag) शो में हाल ही हुए 9 साल के लीप से खुश नहीं हैं. इसके साथ ही शो में जिस तरह से उनका किरदार दिखाया जा रहा है उससे भी खुश नहीं हैं. मिताली नाग के अनुसार- 'बीते कुछ महीने से मेरे लिए शो में करने को बहुत कुछ था. मुझे इस बात की श्योरिटी दी गई थी कि आने वाले ट्रैक में मेरे लिए करने को बहुत कुछ होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.' 


 



 


 


 



 


फैंस को नहीं आ रहा पसंद


इसके साथ ही मिताली नाग ने आगे कहा कि 'मुझे मेरे फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज कर रहे हैं कि आप इस शो को छोड़ दो क्योंकि सीरियल में मुझे ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा है. मुझे बाकी सब एक्टर्स का नहीं पता लेकिन मुझे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि शो में 9 साल का लीप होने वाला है. मुझे ये तब पता चला जब मैंने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर देखा. इस बात की बहुत तकलीफ हुई कि लीप के बारे में मुझे पहले से कुछ नहीं बताया गया था. मैंने मेकर्स को शो छोड़ने को लेकर इन्फॉर्म कर दिया है.'


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर