नई दिल्ली: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) पिछले एपिसोड में आपने देखा पाखी किसी भी हालत में विराट का पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. वहीं विराट, सई को खोना नहीं चाहता. ऐसे में अब सई और पाखी (Sai And Pakhi War) खुलकर आमने सामने आ चुकी हैं. पाखी सई का नाम मोहित के साथ जोड़ती है. ये बात सुनकर सई का खून खौल जाता है. इस दौरान सई और पाखी के बीच तीखी बहस होती है. 


अश्विनी पाखी को देगी ताना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाखी (Pakhi Parent's Anniversary) अपने माता-पिता की एनिवर्सिरी पर चौहान परिवार को न्यौता देती है. साथ ही पाखी अपने मां-बाप के यहां कुछ दिन रुकने के लिए बड़ी मामी से इजाजत मांगती है. दूसरी ओर अश्विनी मामी पाखी को ताना मारते हुए कहती है कि उन्हें एनिवर्सिरी का सेलिब्रेशन इतनी धूमधाम से नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका दामाद लापता है. पाखी भी अश्विनी मामी को करारा जवाब देती है. 


फंक्शन में सई के साथ जाएगा विराट


सई पाखी (Sai Pakhi Fight) को माता-पिता की एनिवर्सिरी के लिए इन्विटेशन नहीं भेजती है जिस वजह से सई फंक्शन में आने से मना कर देती है. पाखी विराट से पूछती है तो विराट फंक्शन में आने के लिए तुरंत हां कह देता है लेकिन वो कहता है कि वो इस फंक्शन में सई के साथ आएगा. मोहित विराट को बताता है कि पाखी ने सई को इन्वाइट नहीं किया, जिसके बाद विराट (Virat Sai Pakhi Invitation) गुस्सा हो जाता है और फिर वो पाखी को फिर से कहता है कि वो फंक्शन में सई के साथ ही आएगा. 


आने वाला एपिसोड होगा दिलचस्प


आने वाले एपिसोड में सई और विराट थोड़ा और करीब आएंगे लेकिन काकू के दिल में अब भी पाखी (Pakhi) का ही बसेरा रहने वाला है. दो दिन के लिए पाखी के मायके जाने के बाद चौहान हाउस में क्या होता है यह देखने वाली बात होगी. 


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: काव्या ने वनराज को किया सबके सामने किस, अब ऐसा होने वाला है अनुपमा का हाल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें