Devoleena Bhattacharjee Vishal Singh Video: टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी 'साथ निभाना साथिया' में 'गोपी बहू' के किरदार से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. फिलहाल ये एक्ट्रेस बिग बॉस में दिखाई देने के बाद अब अपनी पर्सनल लाइफ इंजॉय कर रही है. इसके साथ ही देवोलीना अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर से देवोलीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मशहूर है देवर-भाभी की जोड़ी


देवोलीना इन दिनों 'साथ निभाना साथिया' को स्टार विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. विशाल सिंह इस सीरियल में 'जिगर' के किरदार में दिखाई देते थे जो कि गोपी बहू के देवर लगते थे. ऐसे में अब देवोलीना और विशाल का रिलेशन काफी सुर्खियों में आ गया है. दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड और रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. विशाल और देवोलीना की जोड़ी काफी मशहूर हो चुकी है और अब हर किसी को इस स्टार कपल की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है. 



'तेरा नशा' गाने पर हुए रोमांटिक 


सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना और विशाल 'तेरा नशा' गाने पर रोमांटिक स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. विशाल देवोलीना को बेहद कोजी ढंग से होल्ड करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल  हो रहा है और नेटिजंस इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि गोपी बहू को देवर जी के साथ रोमांस करते हुए देखकर कोकिलाबेन को गु्स्सा आ सकता है. 



खूब वायरल रहते हैं वीडियो 


बता दें कि विशाल और देवोलीना दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक रोमांस में डूबी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस को ये जोड़ी काफी पसंद आती है और नेटिजंस उनके इन वीडियोज पर जमकर प्यार बरसाते है.


ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर