इस हादसे के बाद हप्पू की `रज्जो` की हो गई ऐसी हालत, बीच में ही छोड़ा शो
Happu Ki Uplatn Paltan सीरियल की लीड एक्ट्रेस रज्जो ने शो छोड़ दिया है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबे चौड़े पोस्ट से किया. रज्जो का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने शो छोड़ने की वजह का चौंकाने वाला खुलासा किया.
Happu Ki Uplatn Paltan: कॉमेडी शो 'हप्पू की उल्टन पल्टन' (Happu Ki Uplatn Paltan) में हप्पू की वाइफ रज्जो (Kamna Pathak) का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस कामना पाठक ने शो को अलविदा कह दिया है. रज्जो के अचानक शो छोड़ने के फैसले से फैंस शॉक्ड हैं. कामना ने शो छोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. इस शो को छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया. एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.
एक्सीडेंट के बाद लिया फैसला
कामना पाठक (Kamna Pathak) लंबे वक्त से इस शो से जुड़ी हुई हैं. लेकिन एक दिन सेट से घर जाते वक्त एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में वो बाल-बाल बच गईं. लेकिन इस एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी पर काफी असर डाला है. जिसके बाद से वो अब कुछ वक्त अपने परिवार के बिताना चाहती हैं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कामना पाठक ने अपने एक्टिंग से ब्रेक लेने और शो छोड़ने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- शूटिंग से घर लौट रही थी और लौटते हुए मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया, शायद यह दुआओं का असर ही था कि मैं बाल बाल बाल बच गयी. उस दुर्घटना ने मुझे शारीरिक कम मानसिक रूप से ज्यादा आघात पहुंचाया जिससे मैं आज तक महसूस करती हूं. इस घटना की वजह से ही मुझे अपनी अभिनय यात्रा को इस पड़ाव पर रोकना पड़ा. जल्द ही दोबारा अपनी अभिनय यात्रा प्रारंभ करुंगी तब तक आपसे छोटी छोटी मुलाकातें सोशल मीडिया के जरिये होती रहेंगी. उम्मीद है जल्द ही आपसे इस अभिनय यात्रा के अगले पड़ाव पर कई मुलाकातें होंगी. फिर से बहुत बहुत शुक्रिया पर अलविदा नहीं.
कनपुरिया टोन है जबरदस्त
'हप्पू की उल्टन पल्टन' सीरियल पूरी तरह से कनपुरिया टोन पर बेस्ड है. इसमें कानपुर की सभी किरदारों ने ऐसी टोन पकड़ी है कि कॉमेडी का तड़का और भी जबरदस्त लगता है. रज्जो ने इस शो में हप्पू की वाइफ का बेहतरीन रोल निभाया है. खासतौर पर जो कनपुरिया टोन वो पकड़ी हैं उससे लोग सीधा कनेक्ट कर पाते हैं. कामना पाठक के बाद दूसरी रज्जो कौन बनेंगी ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. आपको बता दें, अब इस शो में रज्जो का किरदार गीतांजलि मिश्रा निभाएंगी. गीतांजलि इससे पहले 'कुंडली भाग्य', 'नागिन', 'बालिका वधू' और 'क्राइम पेट्रोल' में नजर आ चुकी हैं.