Asim Riaz और Himanshi Khurana ने कर ली सगाई? वायरल तस्वीर देख फैंस ने पूछे सवाल
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक डायमंड रिंग की तस्वीर साझा की है. जिसमें उन्होंने बेहद सस्पेंस भरा कैप्शन लिखा है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के दौरान असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने प्यार का ऐलान किया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए कई मौकों पर नजर आता है. शो खत्म होने के बाद असीम रियाज और हिमांशी खुराना एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम खूब स्पेंड करते हैं. इसी बीच हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक डायमंड रिंग की तस्वीर साझा की है. जिसमें उन्होंने बेहद सस्पेंस भरा कैप्शन लिखा है. इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई तो नहीं कर ली.
क्या हिमांशी-असीम ने कर ली सगाई?
सोशल मीडिया पर असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अच्छा बांड शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की तस्वीर डाली है. जो कुछ और ही बयां कर रही है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं ये दोंनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं.
क्या है सच्चाई?
हिमांशी ने टिफनी कंपनी की हार्ट शेप डायमंड रिंग की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'Uiiii'. उनके इस सस्पेंस भरे कैप्शन को देख हर कोई सोच में डूबा हुआ है. फैंस मान रहे हैं कि ये अंगूठी उन्हें जाहिर तौर पर आसिम रियाज ने ही दी होगी. हो सकता है दोनों ने सगाई भी कर ली हो और वे लोगों को सरप्राइज देना चाहते हो. खैर, सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा तो खुद हिमांशी या आसिम ही करेंगे. मगर उनके फैंस चाहते हैं कि दोनों हमेशा साथ रहें और एक-दूसरे से ही शादी करें.
तीन गानों में नजर आए दोनों
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के बाद असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने तीन म्यूजिक एलबम में साथ काम किया था. दोनों को 'कल्हा सोहणा नई', 'ख्याल रख्या कर' और 'दिलों को दी कसम' में एक साथ देखा गया. इन तीनों गानों में ही दर्शकों ने असीम रियाज और हिमांशी खुराना की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss फेम Asim Riaz से शादी के सवाल पर Himanshi Khurana ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें चाहिए वक्त