Isha Malviya: टेलीविजन एक्टर्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल की राहें अलग हो चुकी हैं. कपल ने 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के दौरान पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर दोनों कपल थे, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. हाल ही में समर्थ जुरैल ने ईशा मालवीय को बहुत बड़ी 'मौकापरस्त' बताया. उन्होंने कहा कि वह पैपराजी के लिए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती थीं. समर्थ जुरैल के इन बयानों पर अब आखिरकार एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. ईशा मालवीय ने  कहा है कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक फैशन वीक के दौरान ईशा मालवीय (Isha Malviya) से समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) के कमेंट्स को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए ईशा मालवीय ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं. क्योंकि मेरी लाइफ में काफी बहुत अच्छी चीजें आ रही हैं. मैं उन पर फोकस कर रही हूं. मैं अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देख रही हूं.''


'इंडस्ट्री के लोग ही...', कॉमेडी शो में उड़ा करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकर ने दुखी दिल से लिखी ये बात

'सबका अपना स्वभाव है, सबकी अपनी पर्सनैलिटी है'
ईशा मालवीय ने आगे कहा, ''ठीक है, सबका अपना स्वभाव है, सबकी अपनी पर्सनैलिटी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर्टिकुलर टॉपिक पर कमेंट करना चाहूंगी. खुशी मनाओ यार.'' ईशा मालवीय के इस वीडियो पर फैन्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ईशा के इस वीडियो पर फैन्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं. कोई उनके आगे बढ़ने से खुश है तो कोई समर्थ जुरैल के कमेंट को सपोर्ट कर रहा है.



समर्थ जुरैल ने ईशा मालवीय को बताया सबसे बड़ी मौकापरस्त
बता दें कि हाल ही में समर्थ जुरैल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ''वो सच में बहुत बड़ी मौकापरस्त है. उसका ऐसा ही था. कोई भी इवेंट हो रहा है या कोई फंक्शन हो रहा है तो मुझसे बात करने लग जाएगी. जैसे होली इवेंट था, हमार बातचीत एकदम बंद थी. लेकिन एक दिन पहले से मुझसे बात करने लग गई कि तू आ रहा है ना? मेरे को बाहर तक इस लिए ले गई, क्योंकि पैप्स खड़े थे. ताकि हमारी स्पॉटिंग हो जाए. पता चल जाए लोगों को कि हम साथ में हैं.''


Sunidhi Chauhan: चलते शो के बीच स्टेज पर बोतल फेंकने पर सुनिधि चौहान का रिएक्शन, बोलीं- 'यह जानबूझकर नहीं...'


'मेरे नाम पर झूठे बयान दोगे तो मैं बोलूंगा'
एक दूसरे वीडियो में समर्थ जुरैल ने कहा था, ''उसने लाइव में बोला था कि काटने के लिए कुछ होना भी चाहिए, ऐसे 10 लोगों को मैं पाल सकती हूं, क्या है यह? मतलब, समझ ही नहीं आ रहा मुझे कि क्यों बोल रहे हो आप? आप बोलना है बोलो. मेरे पे मत बोलो, मेरे नाम से आप झूठे बयान मत दो कि हमने म्युचली फैसला किया कि नहीं जम रही हमारी और उसके लिए भी बैटर है. अरे मेरे लिए क्या बैटर है मुझे पता है. मैं चुप ही था, लेकिन मेरे नाम पर झूठे बयान दोगे तो मैं बोलूंगा.''