Janhvi Kapoor In Bigg Boss: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनेता सनी कौशल के साथ 'बिग बॉस 16' के सेट पर अपनी फिल्म 'मिली' का प्रमोशन करती नजर आएंगी, जहां दोनों घरवालों पर हंसी-मजाक करते नजर आएंगे. शो में होस्ट सलमान खान दोनों कलाकारों का स्वागत करते नजर आएंगे. इसके बाद वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि जाह्न्वी अपनी रीलों की वजह से सोशल मीडिया पर भी सेंसेशन हैं. फिर वह अभिनेत्री से कहतें है कि वह कुछ आवाजें बजाऐंगे और उन्हों उन पर रील बनानी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो में हुई खूब मस्ती


शो के निर्माता पहले अब्दु की एक ऑडियो क्लिप चलाते हैं, जहां उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, "बहुत मजा.. बहुत मजा है.. बहुत मजा.. भगवान सबसे अच्छा है.. सब कुछ देख रहा है." जान्हवी अब्दू के डांस की नकल करती है क्योंकि वह उनके ऑडियो में लिप-सिंक करती है.




जाह्नवी और सनी की लड़ाई


फिर अर्चना गौतम और एमसी स्टेन की एक ऑडियो क्लिप चलाई जाती है, जिसमें दोनों आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जाह्नवी और सनी सलमान के सामने फिर से लड़ाई करते नजर आती हैं.


जाह्नवी कपूर ने अब्दु के कान में दिया फोन नंबर


इस वीडियो में जाह्नवी 19 साल के अब्दू के साथ फ्लर्ट भी करती हुई नजर आएंगी. वीडियो में जाह्नवी और सनी बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं. इस दौरान जाह्नवी, अब्दू से पूछती हैं, 'अब्दू मैं आज कैसी लग रही हूं'. अब्दू उन्हें कहते है ब्यूटीफुल फिर जाह्नवी उनके साथ फ्लर्ट करते हुए उन्हें अपना नंबर बताती हैं. इसके बाद अब्दू कहते हैं कि, वह कॉल करेंगे. अब इस प्रोमो वीडियो को देख फैंस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, तजाकिस्तान के रहने वाले 19 साल के अब्दू रोजिक पेशे से सिंगर और उन्हें पूरे देश से खूब प्यार मिल रहा है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर